सीरिया में संघर्ष क्यों?: पांच दिनों के बाद शांति बहाल की कोशिशें, सरकार ने अलेप्पो में तैनात किया सुरक्षा बल

सीरिया में जारी गृहयुद्ध दिन-प्रतिदिन और घातक रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच शांति बहाल के लिए सरकार नेअलेप्पो शहर के उत्तर मेंसुरक्षा बलों की तैनाती की है। ये बलअलेप्पो के कुर्द बहुल इलाके शीख मकसूद में सरकारी बलों और कुर्द लड़ाकों के बीच पांच दिनों से भी ज्यादा की कड़ी लड़ाई के बाद तैनात हुए है।इन झड़पों में कई लोग मारे गए और घायल हुए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस हिंसा मेंदो कुर्द लड़ाकों ने खुद को सुरक्षा बलों के बीच में उड़ा लिया। हालांकि, इसमेंकोई सुरक्षा बल घायल नहीं हुआ। सीरियाई सुरक्षा बलों ने सुबह से ही इलाके की साफ-सफाई और सुरक्षा संचालन शुरू किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि खुद की सुरक्षा के लिए घर में रहें। इलाके से पहले ही भाग गए सैंकड़ों लोग अब शीख मकसूद में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार को शुरू हुई झड़पें बता दें कि झड़पें मंगलवार को शुरू हुईं। यह मुख्य रूप से कुर्द बहुल इलाकों शीख मकसूद, अशरफी और बानी जेद में हुई। इसका कारण यह था कि सरकार और कुर्द नेतृत्व वाली सशस्त्र शक्ति, सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ), अपने सैनिकों को राष्ट्रीय सेना में शामिल करने पर सहमत नहीं हो पाए। सरकारी बलों ने तब से अशरफी और बानी जैद पर कब्जाकर लिया है। ये भी पढ़ें:-ईरान में क्यों भड़का देशव्यापी प्रदर्शन: महंगाई से शुरू आंदोलन, कैसे विद्रोह में तब्दील; जानिए अभी तक क्या हुआ इन झड़पों में अब तक कम से कम 22 लोग मारे गए। कुर्द बलों के अनुसार, कुर्द बहुल इलाकों में 12 आम नागरिक मारे गए, जबकि सरकारी सूत्रों के अनुसार, सरकारी इलाके में कम से कम 10 नागरिक मारे गए। इस हिंसा के कारण 1,40,000 से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर भाग गए। सीरिया सूचना मंत्री ने क्या कहा वहीं इस मामले मेंसीरिया के सूचना मंत्री हामजा अल-मुस्तफाने कहा कि कुर्द लड़ाके नागरिक भवनों, अस्पतालों और क्लिनिकों का इस्तेमाल कर रहे थे। दोनों तरफ से आरोप हैं कि विरोधी पक्ष ने नागरिक इलाकों और अस्पतालों को निशाना बनाया। वहीं कुर्द नेतृत्व वाली संस्था डेमोक्रेटिक ऑटोनोमस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ नॉर्थ एंड ईस्ट सीरिया ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शीख मकसूद के खालिद फजर अस्पताल को निशाना बनाया। इससे मरीजों और अस्पताल कर्मियों की जान खतरे में पड़ गई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने की अपील की। राज्य टीवी ने बताया कि एसडीएफ द्वारा भेजे गए ड्रोन हमले में कम से कम एक सुरक्षा सदस्य घायल हुआ। पत्रकारों ने कहा कि इलाके में ड्रोन उड़ते हुए और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। ये भी पढ़ें:-Tesla EV Fire: शिकागो में टेस्ला मॉडल Y हादसा, ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने के बाद कार में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल सीरिया में गृह युद्ध: कब और क्यों शुरू हुआ गौरतलब है किसीरिया में गृह युद्ध 2011 में शुरू हुआ। इसका मुख्य कारण था अरब स्प्रिंग आंदोलन, जब कई देशों में लोग अपने नेताओं और सरकारों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। सीरिया में भी लोग राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ विरोध करने लगे। शुरुआत में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे, लेकिन धीरे-धीरे सरकार और विरोधियों के बीच सशस्त्र संघर्ष शुरू हो गया। इसके बाद देश में कई सैनिक, विद्रोही और अलग-अलग सशस्त्र समूह आपस में लड़ने लगे। इस युद्ध में अब तक सैकड़ों हजार लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग अपने घर छोड़कर भाग चुके हैं। कई क्षेत्रों में सरकारी बल, कुर्द लड़ाके और अंतरराष्ट्रीय सेना शामिल हो गई हैं। इस कारण से सीरिया का गृह युद्ध दशकों तक चलने वाला और बहुत ही खतरनाक संघर्ष बन गया है। अन्य वीडियो

#World #International #SyrianCrisis #CivilWarInSyria #ViolenceInAleppo #FierceClashes #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीरिया में संघर्ष क्यों?: पांच दिनों के बाद शांति बहाल की कोशिशें, सरकार ने अलेप्पो में तैनात किया सुरक्षा बल #World #International #SyrianCrisis #CivilWarInSyria #ViolenceInAleppo #FierceClashes #VaranasiLiveNews