Singapore: विलासिता की वस्तुओं पर सबसे अधिक खर्च करने वाले भारतीय पर्यटक, पहली छमाही के भीतर उड़ाए इतने डॉलर

वैश्विक स्तर पर पर्यटन खर्च में सुस्ती के बीच सिंगापुर में भारतीय पर्यटक विलासिता की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं। सिंगापुर पर्यटन बोर्ड के ताजा आंकड़े बताते हैं कि भारतीय यात्री न केवल संख्या में बढ़ रहे हैं, बल्कि प्रति व्यक्ति खर्च के मामले में भी शीर्ष देशों में शामिल हो गए हैं। इससे सिंगापुर के रिटेल, होटल और मनोरंजन उद्योग को सीधा लाभ मिल रहा है। एसटीबी के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में भारतीय पर्यटकों ने सिंगापुर में 81.217 करोड़ सिंगापुर डॉलर खर्च किए। यह खर्च पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.40 प्रतिशत अधिक है। आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि भारतीय पर्यटक सिंगापुर के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद बाजार बन चुके हैं। आंकड़ों में दिखी लगातार बढ़त एसटीबी के मुताबिक, साल के पहले 10 महीनों में सिंगापुर आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 2.6 प्रतिशत अधिक है। कुल मिलाकर जनवरी से अक्तूबर 2025 के दौरान सिंगापुर में 1.425 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जो 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। ये भी पढ़ें-डीजीसीए की जांच समिति ने किया इंडिगो के मुख्यालय का दौरा, क्या है अपडेट जानिए भारतीय पर्यटक क्यों खर्च कर रहे ज्यादा ऑर्केड रोड बिजनेस एसोसिएशन के चेयरमैन मार्क शॉ के अनुसार, भारतीय यात्री औसतन 6.3 दिन तक सिंगापुर में ठहरते हैं। लंबी अवधि के ठहराव के कारण वे खुदरा खरीदारी, भोजन, मनोरंजन, दर्शनीय स्थलों और होटलों पर औसत से कहीं अधिक खर्च करते हैं। इससे लग्जरी ब्रांड और हाई-एंड रिटेल सेक्टर को सीधा फायदा मिल रहा है। चीन और इंडोनेशिया के साथ भारतीय आगे विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर विलासितापूर्ण खर्च में गिरावट के बावजूद सिंगापुर में भारतीय, चीनी और इंडोनेशियाई पर्यटक मजबूती से खर्च कर रहे हैं। इनमें भारतीयों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है, जो सिंगापुर की पर्यटन रणनीति के लिए अहम संकेत है। पर्यटन उद्योग की रीढ़ बनते भारतीय ओआरबीए का कहना है कि भारतीय पर्यटक सिंगापुर के प्रमुख बाजारों में से एक बन चुके हैं। उनका ऊंचा खर्च और लंबा ठहराव सिंगापुर की अर्थव्यवस्था को स्थिर आधार देता है। आने वाले समय में सिंगापुर भारतीय यात्रियों को ध्यान में रखकर अपनी पर्यटन और रिटेल रणनीति को और मजबूत कर सकता है। अन्य वीडियो-

#World #International #Singaporetourism #Indiantourists #Luxuryspending #Travelnews #Tourismeconomy #Retailindustry #Hospitalitysector #Globaltourism #Traveltrends #Asiatourism #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Singapore: विलासिता की वस्तुओं पर सबसे अधिक खर्च करने वाले भारतीय पर्यटक, पहली छमाही के भीतर उड़ाए इतने डॉलर #World #International #Singaporetourism #Indiantourists #Luxuryspending #Travelnews #Tourismeconomy #Retailindustry #Hospitalitysector #Globaltourism #Traveltrends #Asiatourism #VaranasiLiveNews