UP: चार माह भी नहीं चला दूसरा प्रेम विवाह, इस बात से खफा पति ने काटा सपना का गला, फिर दी जान

संभल जिले के बहजोई कस्बे में शनिवार रात पत्नी का गला रेतने के बाद फंदा लगाकर जाने देने वाले युवक की दूसरी प्रेम कहानी चार महीने भी नहीं चली। पत्नी के किसी अन्य युवक से बात करने के शक से उपजे विवाद में उसने जान दे दी। उसकी पत्नी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। संभल के बहजोई कस्बे के मोहल्ला गंगा बिहार कॉलोनी मुराव टोला में करन अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन उनके रिश्ते में तब दरार आ गई जब पत्नी किसी अन्य से बात करने लगी। सपना बदायूं के इस्लामनगर के गांव छीतरपुर की रहने वाली है। उसने करीब 11 साल पहले एक अन्य युवक से भी प्रेम विवाह किया था। उसके साथ बहजोई के मौर्य मोहल्ले में रहते हुए सपना की मुलाकात करन से हो गई। करीब चार माह पहले सपना ने पहले पति को छोड़कर करन से प्रेम विवाह कर लिया। तब से दोनों बहजोई के मौर्य मोहल्ले में ही रह रहे थे। यह भी पढ़ें-Bareilly News:प्रधानाचार्य ने कार्यालय में बुलाकर छात्रा से की शर्मनाक करतूत, फिर डेढ़ साल तक करता रहा शोषण

#CityStates #Budaun #UttarPradesh #Sambhal #LoveMarriage #Attack #Crime #Police #ManCommittedSuicide #HusbandWife #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चार माह भी नहीं चला दूसरा प्रेम विवाह, इस बात से खफा पति ने काटा सपना का गला, फिर दी जान #CityStates #Budaun #UttarPradesh #Sambhal #LoveMarriage #Attack #Crime #Police #ManCommittedSuicide #HusbandWife #VaranasiLiveNews