Alert: कहीं आपको भी न हो जाए सलमान खान वाली बीमारी? बिना लक्षणों के भी हो सकती है ये दिक्कत
बीमारियांकभी भी किसी को भी अपना शिकार बना सकती हैं और जिस तरह से समय के साथ लोगों की दिनचर्या और खानपान में गड़बड़ी बढ़ती जा रही है, इसने बीमारियों को और भी आम बना दिया है। फिट दिखना और स्वस्थ होना, दो अलग-अलग चीजें हैं, बॉलीवुड अभिनेता और युवाओं के आइकन सलमान खान की सेहत को लेकर जब चर्चा होती है तो ये बात फिट बैठती दिखती है। अपनी लुक को लेकर युवाओं के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान कई ऐसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसके कारण उनका दैनिक जीवन भी एक समय काफी कठिन हो गया है। खुद भाईजान ने कई इंटरव्यूज में अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर खुल कर बात की है। इस आर्टिकल में हम सलमान खान की एक बीमारी ब्रेन एन्यूरिज्म पर बात करेंगे। मस्तिष्क की रक्त वाहिका से संबंधित ये समस्या काफी गंभीर हो सकती है और जानलेवा समस्याओं का भी कारण बन सकती है।
#HealthFitness #National #SalmanKhanIllness #BrainAneurysm #ब्रेनएन्यूरिज्म #BrainAneurysmSymptoms #NeurologicalProblem #सलमानखानकीबीमारी #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 20:09 IST
Alert: कहीं आपको भी न हो जाए सलमान खान वाली बीमारी? बिना लक्षणों के भी हो सकती है ये दिक्कत #HealthFitness #National #SalmanKhanIllness #BrainAneurysm #ब्रेनएन्यूरिज्म #BrainAneurysmSymptoms #NeurologicalProblem #सलमानखानकीबीमारी #VaranasiLiveNews
