सलमान ने इस अंदाज में काटा केक, साथ में दिखा पूरा परिवार; पार्टी का इनसाइड वीडियो आया सामने

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर एक पार्टी रखी गई। इस पार्टी में रात से ही सलमान के घरवालों और सेलेब्स का पहुंचना शामिल है। कई सेलेब्स के वीडियोज भी सामने आए हैं। अब पार्टी का इनसाइड वीडियो सामने आया है। जिसमें सलमान पार्टी में नजर आ रहे हैं। सलमान के साथ नजर आई पूरी फैमिली पार्टी का जो इनसाइड वीडियो सामने आया है, उसमें सलमान केक काट रहे हैं। इस दौरान सलमान बीच में खड़े हैं और उनके आसपास बाकी लोग खड़े हैं। इस दौरान सभी सलमान के लिए हैप्पी बर्थडे भी गा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सलमान के साथ उनके माता-पिता सलीम खान और सलमा खान खड़े हैं। साथ ही उनकी भांजी आयत और बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान के परिवार के अन्य सदस्य भी सलमान के साथ ही खड़े हैं। वीडियो में आयत अपने पिता आयुष शर्मा की गोद में हैं। जबकि सलमान के पिता सलीम खान सेंटा वाली टोपी लगाए हुए हैं। सभी काफी खुश हैं और एंजॉय कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)

#Bollywood #National #SalmanKhan #SalmanKhanBirthday #SalmanKhan60thbirthday #SalmanKhanPartyVideo #SalmanKhanInsideVideo #SalmanKhanBirthdayParty #SalmanKhanBirthdayPartyVideo #SalmanKhanBirthdayCelebration #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 12:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सलमान ने इस अंदाज में काटा केक, साथ में दिखा पूरा परिवार; पार्टी का इनसाइड वीडियो आया सामने #Bollywood #National #SalmanKhan #SalmanKhanBirthday #SalmanKhan60thbirthday #SalmanKhanPartyVideo #SalmanKhanInsideVideo #SalmanKhanBirthdayParty #SalmanKhanBirthdayPartyVideo #SalmanKhanBirthdayCelebration #VaranasiLiveNews