Ukraine: ट्रंप हुए वेनेजुएला में व्यस्त, पेरिस में यूक्रेन के सहयोगी देशों की शांति वार्ता अधर में लटकी

रूस के साथ संभावित युद्धविराम के बाद यूक्रेन की सुरक्षा तय करने में मदद करने वाली महत्वपूर्ण वार्ता के लिए सहयोगी देश मंगलवार को पेरिस में मिल रहे हैं। हालांकि, ट्रंप प्रशासन का ध्यान वेनेजुएला की ओर होने के चलते प्रगति की संभावना अनिश्चित है। अमेरिका के वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ने से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कथित 'इच्छुक देशों के गठबंधन' की नई बैठक के बारे में आशा जताई थी। ये देश कई महीनों से इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अगर रूस यूक्रेन से लड़ना बंद करने पर सहमत हो जाता है, तो भविष्य में किसी भी रूसी आक्रमण को कैसे रोका जाए। अमेरिका का प्रतिनिधित्व ट्रंप नहीं, ये अधिकारी करेंगे 31 दिसंबर को अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा कि सहयोगी देश शिखर सम्मेलन में यूक्रेन की रक्षा करने और न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। मैक्रों के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि बैठक में बड़ी संख्या में अधिकारी निजी तौर पर मौजूद होंगे, जिनमें 27 राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों सहित 35 प्रतिभागी शामिल हैं। अमेरिका का प्रतिनिधित्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर करेंगे। मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शुरू में विदेश मंत्री मार्को रुबियो करने वाले थे, जिन्होंने वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप से संबंधित कारणों से अपनी योजना बदल दी। ये भी पढ़ें:Israel:लेबनान के कई इलाकों में इस्राइल का ड्रोन हमला, निरस्त्रीकरण बैठक से पहले हिज्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई युद्धविराम नहीं, यूक्रेन खोज रहा समाधान की राह युद्ध खत्म होने के बाद प्रतिभागी पांच प्रमुख प्राथमिकताओं पर ठोस नतीजा चाहते हैं। इनमें युद्धविराम की निगरानी के तरीके, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लिए समर्थन, भूमि-समुद्र-हवा में एक बहुराष्ट्रीय बल की तैनाती, रूस की ओर से एक और आक्रमण की स्थिति में प्रतिबद्धताओं के इतर यूक्रेन के साथ दीर्घकालिक रक्षा सहयोग शामिल है।हालांकि, मंगलवार को होने वाली बैठक में यह संभव हो पाएगा या नहीं, यह अब स्पष्ट नहीं है। दरअसल, ट्रंप वेनेजुएला में नेतृत्व परिवर्तन करने के अपने फैसले के बाद के उसके नतीजों से निपटने में मशगूल हैं। ये भी पढ़ें:पुरानी चाल:मानवाधिकार या अपने हितों की राजनीति इराक-लीबिया से वेनेजुएला तक अमेरिका की दखल रणनीति का पूरा सच यूक्रेन वॉशिंगटन से सैन्य और अन्य प्रकार की सहायता की ठोस गारंटी चाहता है, जिसे वह अन्य सहयोगियों से इसी तरह की प्रतिबद्धता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण मानता है। कीव किसी भी युद्धविराम को लेकर सतर्क है, क्योंकि उसे डर है कि इससे रूस को फिर से संगठित होने और दोबारा हमला करने का समय मिल सकता है। अन्य वीडियो

#World #International #RussiaUkraineWar #Russia #Ukraine #PeaceTalk #Paris #Us #DonaldTrump #Venezuela #VolodymyrZelensky #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ukraine: ट्रंप हुए वेनेजुएला में व्यस्त, पेरिस में यूक्रेन के सहयोगी देशों की शांति वार्ता अधर में लटकी #World #International #RussiaUkraineWar #Russia #Ukraine #PeaceTalk #Paris #Us #DonaldTrump #Venezuela #VolodymyrZelensky #VaranasiLiveNews