Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन ने नहीं माना शांति समझौता तो..', ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक से पहले पुतिन की चेतावनी

रूस और यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने को लेकर रविवार को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अहम बातचीत करने वाले है। ऐसे में इस बैठक से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्कीको दो टूक अंदाज में बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कियूक्रेन शांति के रास्ते से युद्ध खत्म करने में कोई खास रुचि नहीं दिखा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर बातचीत से समाधान नहीं निकला, तो रूस अपने विशेष सैन्य अभियानके सभी लक्ष्य सैन्य ताकत के जरिए पूरे करेगा। पुतिन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में अहम बैठक होने वाली है।रूसी सरकारी समाचार एजेंसीके मुताबिक पुतिन ने कहा किअगर कीव के अधिकारी इस मुद्दे को शांति से हल नहीं करना चाहते, तो हम अपने सामने रखे गए सभी काम सैन्य तरीके से पूरे करेंगे। यूक्रेन पर शांति के लिए गंभीर न होने का आरोप पुतिन ने आगे कहा कि यूक्रेन की मौजूदा सरकार शांति समझौते को लेकर कोई जल्दी नहीं दिखा रही है। उन्होंने बताया कि वह इस बारे में एक साल पहले भी रूस के विदेश मंत्रालय में दिए गए भाषण में कह चुके हैं। उनका कहना था कि आज भी दुर्भाग्य से हम देख रहे हैं कि कीव के नेता इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने के लिए गंभीर नहीं हैं। ये भी पढ़ें:-Myanmar Elections: म्यांमार में तख्तापलट के पांच साल बाद जुंटा की निगरानी में चुनाव, पहले चरण की वोटिंग आज कीव पर भीषण हमला बता दें कि पुतिन का यह बयान एक बड़े रूसी हमले के बाद आया है। रूस ने रातभर में करीब 500 ड्रोन और 40 मिसाइलें कीव और आसपास के इलाकों पर दागीं। इस हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 27 लोग घायल हुए हैं। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यह करीब 10 घंटे तक चला हमला साफ दिखाता है कि रूस युद्ध खत्म नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि फरवरी 2022 में शुरू हुए इस युद्ध में अब तक दसियों हजार लोगों की जान जा चुकी है। तेज होती रूसी सेना कीगतिविधियां इतना ही नहीं इससे पहले क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने एक रूसी सैन्य कमांड पोस्ट का दौरा किया, जहां उन्हें सेना प्रमुख वैलेरी गेरासिमोव और अन्य कमांडरों ने हालात की जानकारी दी। रूसी अधिकारियों ने दावा किया कि उनकी सेना ने यूक्रेन के डोनेट्स्क और जापोरिजिया इलाकों में कुछ नए कस्बों पर कब्जा कर लिया है। ये भी पढ़ें:-Ukraine: 'हम शांति चाहते हैं, लेकिन पुतिन युद्ध', रूस के कीव पर ताजा हमले को लेकर भड़के जेलेंस्की दुनिया की नजरें ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक पर गौरतलब हौ कियूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की रविवार को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। इस बैठक में करीब चार साल से चल रहे इस युद्ध को खत्म करने के संभावित रास्तों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक बातचीत में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी, ज़मीन से जुड़े विवाद और खास तौर पर डोनेट्स्क और ज़ापोरिज़िया क्षेत्रों का मुद्दा प्रमुख रहेगा। ऐसे में दुनिया की नजरें अब इस बैठक पर टिकी हैं कि क्या इससे युद्ध को रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम निकल पाता है या नहीं। अन्य वीडियो

#World #International #IndiaNews #VladimirPutin #VolodymyrZelenskyy #Russia-ukraineWar #DonaldTrump #FloridaMeeting #Trump-zelenskyyMeeting #Putin'sWarning #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन ने नहीं माना शांति समझौता तो..', ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक से पहले पुतिन की चेतावनी #World #International #IndiaNews #VladimirPutin #VolodymyrZelenskyy #Russia-ukraineWar #DonaldTrump #FloridaMeeting #Trump-zelenskyyMeeting #Putin'sWarning #VaranasiLiveNews