Conflict: 'शांति के लिए एकजुट और मजबूत रहना जरूरी', जेलेंस्की की कूटनीतिक पहल; NATO-EU के नेताओं से की बातचीत
रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से जारी संघर्ष को थामने की कोशिशें अब तेज होती दिख रही है। इसी क्रम मेंयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली अहम बातचीत से पहले नाटो (NATO) और यूरोपीय संघ (EU) के कई बड़े नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। यह बैठक उस समय हुई, जब जेलेंस्की कनाडा पहुंचे थे। इस बातचीत में जेलेंस्की ने कहा कि अगर युद्ध को सही और स्थायी तरीके से खत्म करना है, तो यूक्रेन को सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर मजबूत स्थिति में होना बहुत जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति प्रक्रिया को भटका सकते हैं, इसलिए दुनिया को एकजुट रहना होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पर किए पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा कियुद्ध को न्यायपूर्ण तरीके से खत्म करने के लिए मजबूत सैन्य और कूटनीतिक कदम जरूरी हैं। दुनिया में इतनी ताकत है कि वह सुरक्षा और शांति की गारंटी दे सके।” बैठक में किन बातों पर हुई चर्चा दूसरी ओर जेलेंस्की ने बैठक के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि नाटो और ईयू के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक मेंयूक्रेन के कूटनीतिक प्रयासों और आगे की प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने सभी देशों का समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ट्रंप से मुलाकात के बाद यह बातचीत आगे भी जारी रहेगी। ये भी पढ़ें:-Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन ने नहीं माना शांति समझौता तो..', ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक से पहले पुतिन की चेतावनी बैठक में कौन-कौन शामिल था बता दें कि इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल थे, जिनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिखमर्त्स, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टुस्क, फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे और डेनमार्क के प्रधानमंत्री व यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन नाटोमहासचिव मार्क रुट्टे और ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल शामिल थे। यूरोपीय संघ का बयान इस बैठक के बाद यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि सभी नेता यूक्रेन में एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति चाहते हैं, जिससे यूक्रेन की संप्रभुता और जमीन की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ रूस पर दबाव बनाए रखेगा और यूक्रेन को ईयू सदस्यता की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता रहेगा। मार्क कार्नी और जेलेंस्की की मुलाकात इतना ही नहीं कनाडा में जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से भी मुलाकात की। इस दौरान कनाडा ने यूक्रेन को करीब 1.82 अरब अमेरिकी डॉलर की नई आर्थिक मदद देने की घोषणा की। यह पैसा यूक्रेन के पुनर्निर्माण और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सहायता जुटाने में काम आएगा। जेलेंस्की ने कनाडा को खास तौर पर एयर डिफेंस (हवाई सुरक्षा) के लिए समर्थन देने पर धन्यवाद कहा। ये भी पढ़ें:-Bangladesh: बांग्लादेश चुनाव से पहले छात्र-नेतृत्व वाली एनसीपी में दरार, जमात से गठबंधन पर फूट खुलकर आई सामने और गंभीर स्थिति में संघर्ष औरजेलेंस्की की बैठक गौरतलब है कि जेलेंस्की की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब यूक्रेन की राजधानी कीव पर हाल के हफ्तों में सबसे भारी हवाई हमलों में से एक हुआ। इन हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हुई और शहर के कई हिस्सों में बिजली और हीटिंग की व्यवस्था प्रभावित हुई। ऐसे में जेलेंस्की रविवार28 दिसंबर 2025 को फ्लोरिडा जाएंगे, जहां उनकी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। इस बैठक में एक 20 बिंदुओं वाले शांति प्रस्ताव और अमेरिका की ओर से संभावित सुरक्षा गारंटी पर चर्चा होने की उम्मीद है। अन्य वीडियो
#World #International #Russia-ukraineWar #VolodymyrZelenskyy #VladimirPutin #DonaldTrump #Nato #EuropeanUnion #Canada #Florida #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 07:33 IST
Conflict: 'शांति के लिए एकजुट और मजबूत रहना जरूरी', जेलेंस्की की कूटनीतिक पहल; NATO-EU के नेताओं से की बातचीत #World #International #Russia-ukraineWar #VolodymyrZelenskyy #VladimirPutin #DonaldTrump #Nato #EuropeanUnion #Canada #Florida #VaranasiLiveNews
