Bangladesh: उस्मान हादी के समर्थन में निकली रैली, प्रदर्शनकारियों की भारतीयों के वर्क परमिट रद्द करने की मांग
छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को ढाका में उनकी पार्टी ने एक दिवसीय रैली का आयोजन किया। इस रैली में बांग्लादेश में रहने वाले सभी भारतीयों के वर्क परमिट रद्द करने की भी मांग की। कई चौराहों से गुजरा मार्च अखबार ने आयोजकों के हवाले से बताया कि 'न्याय के लिए मार्च' सुबह करीब 11:30 बजे शाहबाग से शुरू हुआ, जिसमें कार्यकर्ता 10 पिकअप वैन में और पैदल चलकर साइंस लैब, मोहम्मदपुर, मीरपुर-10, उत्तरा, बसुंधरा, बड्डा, रामपुरा और जात्राबारी सहित कई प्रमुख चौराहों से गुजरे और शाम को शाहबाग लौट आए। प्रतिभागियों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य हादी की हत्या की जांच में "प्रगति की कमी" की ओर ध्यान आकर्षित करना था, और मांग की कि हत्यारे, योजनाकारों, सहयोगियों और उन्हें शरण देने वालों सहित सभी संबंधित लोगों को 12 फरवरी के संसदीय चुनावों से पहले मुकदमे के लिए लाया जाए। यह भी पढ़ें-Asaduddin Owaisi: 'तुम 4 नहीं 8 बच्चे पैदा करो, कौन रोक रहा है', असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर साधा निशाना मार्च में कई नारे लगे मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने "हम हादी के खून को व्यर्थ नहीं जाने देंगे," "मेरा भाई कब्र में पड़ा है जबकि हत्यारा आजाद क्यों है" और "लाल और हरा झंडा, इंकलाब का झंडा - आप हादी को देख सकते हैं" जैसे नारे लगाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि सेना खुफिया महानिदेशालय के भीतर कथित फासीवादी सहयोगियोंकी पहचान की जाए।उन्हें गिरफ्तार किया जाए और न्याय के कटघरे में लाया जाए। यह भी पढ़ें-Meghalaya High Court: भ्रष्टाचार पर हाईकोर्ट की सख्ती, हाईवे ठेकेदार की पांच साल की ब्लैकलिस्टिंग बरकरार हादी एक बांग्लादेश के युवा नेता थे बतादें कि 32 वर्षीय हादी, जो एक प्रमुख युवा नेता थे और जुलाई-अगस्त 2024 के जन विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुए थे, जिसके कारण शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी, को 12 दिसंबर को ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान सिर में गोली मार दी गई थी। वह आगामी 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में भी उम्मीदवार थे। हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, लेकिन 18 दिसंबर को उनका निधन हो गया।
#World #International #Bangladesh #UsmanHadiBangladesh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 15:53 IST
Bangladesh: उस्मान हादी के समर्थन में निकली रैली, प्रदर्शनकारियों की भारतीयों के वर्क परमिट रद्द करने की मांग #World #International #Bangladesh #UsmanHadiBangladesh #VaranasiLiveNews
