Pakistan: 'पाकिस्तान में आसिम मुनीर तानाशाह, शहबाज शरीफ तो हार चुके थे', इमरान खान की बहन का बड़ा आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल इमरान खान के परिवार का दावा है कि बीते कई हफ्तों से उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर इमरान खान की बहनों ने लाहौर की अडियाला जेल के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था, जहां इमरान खान बंद हैं। इसे लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने इमरान खान की बहन नूरीन नियाजी से बात की। इस बातचीत में नूरीन ने कहा कि पाकिस्तान में आर्मी चीफ आसिम मुनीर ज्यादा बड़ी ताकत हैं। 'देश के लोगों को ही खुद उठकर अपना हक लेना होगा' इमरान खान की रिहाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय मदद लेने के सवाल पर नूरीन नियाजी ने कहा कि 'मुझे लगता है कि देश के लोगों को खुद ही उठकर अपना हक लेना होगा। बाहर से तो कोई मदद नहीं करेगा। बाहर से ये जरूर हुआ था कि साइफर केस में फंसाकर इमरान खान की सरकार को गिराया गया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमारे सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था।' ये भी पढ़ें-US:व्हाइट हाउस के पास आतंकी हमले में घायल एक नेशनल गार्ड की मौत, ट्रंप ने बताया- दूसरे की हालत नाजुक आसिम मुनीर को बताया तानाशाह नूरीन नियाजी ने आगे कहा कि 'इस वक्त पाकिस्तान में आसिम मुनीर बड़ी ताकत हैं। शहबाज शरीफ तो हार चुके थे, लेकिन आसिम मुनीर की मदद से वे सत्ता में हैं।' उन्होंने विदेश में रह रहे पाकिस्तानी मूल के लोगों से अपील की कि वे इमरान खान और पाकिस्तान के मौजूदा हालात के खिलाफ लिखें और अपनी आवाज उठाएं कि किस तरह से पाकिस्तान में बदतर हालात हैं और किस तरह से लोगों पर जुल्म हो रहे हैं।इमरान खान की बहन ने कहा कि 'पाकिस्तान में तानाशाह पहले भी सत्ता में आए हैं, लेकिन उनका भी हश्र अच्छा नहीं हुआ तो इनका भी हश्र अच्छा नहीं होगा। कब तक ये लोग जुल्म करेंगे और लोगों को दबाएंगे'

#World #International #Pakistan #ImranKhan #Pti #AsimMunir #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: 'पाकिस्तान में आसिम मुनीर तानाशाह, शहबाज शरीफ तो हार चुके थे', इमरान खान की बहन का बड़ा आरोप #World #International #Pakistan #ImranKhan #Pti #AsimMunir #VaranasiLiveNews