Bareilly News: प्रधानाचार्य ने दफ्तर में बुलाकर छात्रा से की शर्मनाक करतूत, फिर डेढ़ साल तक करता रहा शोषण

बरेली में एक नाबालिग छात्रा ने इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छेड़खानी करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शीशगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दस दिन पहले प्रधानाचार्य ने भी छात्रा के परिजनों पर कॉलेज में आकर गाली-गलौज व मारपीट करने की रिपोर्ट कराई थी। छात्रा ने शीशगढ़ थाना प्रभारी को बताया कि क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में उसने सत्र 2023-24 में दाखिला लिया था। चार-पांच महीने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य राहुल देव ने उसे अपने दफ्तर में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। विरोध पर उसे धमकाते हुए कॉलेज के बाहर आकर मिलने के लिए कहा। प्रधानाचार्य करीब डेढ़ वर्ष तक छात्रा से छेड़खानी करता रहा। यह भी पढ़ें-यूपी में धर्मांतरण की साजिश:गांव के लोगों को हिंदू से बनाया जा रहा था ईसाई, बिक्की पास्टर गेम का मास्टरमाइंड पीड़िता ने वहां से अपना नाम कटवाकर दूसरे कॉलेज में दाखिला ले लिया। आरोपी ने छुट्टी के बाद उसके कॉलेज जाकर छेड़खानी शुरू कर दी। इस बीच पीड़िता अवसाद का शिकार हो गई। इलाज के कुछ माह बाद जब वह सात अगस्त को दोबारा कॉलेज गई तो आरोपी ने वहां आकर फिर छेड़खानी कर दी। इससे परेशान छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SchoolGirl #Crime #Police #Principal #Molestation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: प्रधानाचार्य ने दफ्तर में बुलाकर छात्रा से की शर्मनाक करतूत, फिर डेढ़ साल तक करता रहा शोषण #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SchoolGirl #Crime #Police #Principal #Molestation #VaranasiLiveNews