Antibiotic Resistance: एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस को लेकर पीएम मोदी ने चेताया, जानिए इसपर क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर सेहत में सुधार को लेकर लोगों को जागरूककरते रहे हैं। बढ़ते मोटापे की समस्या से निपटने के लिए खाने के तेल में कटौती की बात हो या फिट इंडिया मूवमेंट, स्वास्थ्य सुधार उनके विकसित भारतमिशन कामहत्वपूर्ण पहलू है। इसी क्रम में रविवार (28 जनवरी) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के इस साल के आखिरी अंक में उन्होंने एंटीबायोटिक्स दवाओं के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना डॉक्टरी सलाह के इनका इस्तेमाल, जीवन बचाने वालीएंटीबायोटिकदवाओं को बेअसर और खतरनाक बना रहा है। खासकर निमोनिया और यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन जैसी बीमारियों में इसका जिस तरह से बिना डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल हो रहा है, वह काफी चिंताजनक है। ICMR यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की हाल ही की एक रिपोर्ट बताती है कि निमोनिया और UTI जैसी बीमारियों में Antibiotic दवाएं कमजोर साबित हो रही हैं। इसका एक बड़ा कारण बिना सोचे-समझे इनका सेवन है। इसलिए मेरा आग्रह है कि Doctors की सलाह के बिना Antibiotics दवाएं ना लें।… pic.twitter.com/X7OzxSIy10 — Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2025 मोदी ने कहा कि दवाओं के लिए सही गाइडेंस की जरूरत होती है और एंटीबायोटिक्स हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी चाहिए। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एंटीबायोटिक्स का गलत इस्तेमाल एक गंभीर स्वास्थ्य संबंधित खतरा बनता जा रहा है।

#HealthFitness #National #AntibioticResistance #SuperbugThreat #MisuseOfAntibiotics #एंटीबायोटिकरेजिस्टेंस #पीएममोदी #एंटीबायोटिककादुरुपयोग #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Antibiotic Resistance: एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस को लेकर पीएम मोदी ने चेताया, जानिए इसपर क्या कहते हैं डॉक्टर्स? #HealthFitness #National #AntibioticResistance #SuperbugThreat #MisuseOfAntibiotics #एंटीबायोटिकरेजिस्टेंस #पीएममोदी #एंटीबायोटिककादुरुपयोग #VaranasiLiveNews