Digital Classrooms: फरीदाबाद के प्राथमिक विद्यालय होंगे डिजिटल, कक्षाओं में लगेंगे स्मार्ट बोर्ड

Primary Education: नई शिक्षा नीति के तहत अब प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत स्मार्ट सिटी के प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे छात्रों को बेहतर और रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जा सकेगी। माना जा रहा है कि नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने से पहले ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार पहले से ही एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) योजना के तहत प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को बुनियादी शिक्षा मजबूत करने पर जोर दे रही है। इस योजना के अंतर्गत बच्चों को गतिविधि आधारित और प्रयोगात्मक तरीके से पढ़ाया जा रहा है। अब स्मार्ट टीवी की सुविधा मिलने से इस प्रयास को और मजबूती मिलेगी। कक्षाओं में पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि डिजिटल माध्यम से बच्चों की समझ को विकसित किया जाएगा।

#Education #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



Digital Classrooms: फरीदाबाद के प्राथमिक विद्यालय होंगे डिजिटल, कक्षाओं में लगेंगे स्मार्ट बोर्ड #Education #National #VaranasiLiveNews