Winter Health Tips: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है निमोनिया होने का खतरा? ये उपाय रखेंगे आपको सुरक्षित
देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप झेल रहे हैं। कोहरा और लगातार गिरते तापमान के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत में ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सर्दियों का ये मौसम आपकी सेहत के लिए कई प्रकार की दिक्कतें बढ़ाने वाला हो सकताहै। बढ़ते तापमान के कारण ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ने का भी जोखिम रहता है, जिसको लेकर सभी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है। अमर उजाला में प्रकाशित एक रिपोर्ट में हमने बताया था कि किस तरह से सर्दियों में हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ जाते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, हार्ट के साथ-साथ ये मौसम सांस से संबंधित दिक्कतों को भी बढ़ाने वाला हो सकता है। सर्दियों में थोड़ी सी लापरवाही आपकोनिमोनिया का शिकार बना सकती है, जिसे लेकर भी सभी लोगों को निरंतर सावधानी बरतते रहना चाहिए। आइए जानते हैं आप निमोनिया से बचे रहने के लिए क्या तरीके अपना सकते हैं
#HealthFitness #National #PneumoniaInWinter #PneumoniaSymptoms #LungInfection #PneumoniaKyaHai #सर्दियोंमेंनिमोनिया #निमोनिया #निमोनियासेबचाव #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:04 IST
Winter Health Tips: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है निमोनिया होने का खतरा? ये उपाय रखेंगे आपको सुरक्षित #HealthFitness #National #PneumoniaInWinter #PneumoniaSymptoms #LungInfection #PneumoniaKyaHai #सर्दियोंमेंनिमोनिया #निमोनिया #निमोनियासेबचाव #VaranasiLiveNews
