PM Modi In G7 Summit Live: आज कनाडा पहुंचेंगे पीएम मोदी; इस्राइल-ईरान संकट, व्यापार जंग के बीच जुटेंगे दिग्गज

PM Modi In G7 Summit Canada LIVE Updates In Hindi: दुनिया की कुछ सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के नेता रविवार को कनाडा के रॉकीज में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज ही कनाडा पहुंचेंगे। सम्मेलन पर इस्राइल-ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए व्यापार युद्ध का साया मंडरा रहा है। ईरान पर इस्राइल के हमले और तेहरान की जवाबी कार्रवाई ने दुनिया में अस्थिरता का डर पैदा कर दिया है। ट्रंप ने हाल के दिनों में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इस्राइली योजना को वीटो कर दिया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि उन्होंने ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ-साथ अन्य विश्व नेताओं के साथ संकट को कम करने के प्रयासों पर चर्चा की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन में गहन चर्चा जारी रहेगी।

#World #International #PmModiInG7Summit #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 16, 2025, 08:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi In G7 Summit Live: आज कनाडा पहुंचेंगे पीएम मोदी; इस्राइल-ईरान संकट, व्यापार जंग के बीच जुटेंगे दिग्गज #World #International #PmModiInG7Summit #VaranasiLiveNews