Alert: गंभीर साइड-इफेक्ट्स के कारण चर्चा में हैं ये दो पेनकिलर, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल?

वैश्विक स्तर पर हाल के वर्षों में कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ा हुआ देखा गया है। हालांकि मेडिकल साइंस की प्रगति और नई खोज से डॉक्टरों ने कई ऐसी दवाएं बना ली हैं जो एचआईवी जैसी लाइलाइज मानी जाने वाली बीमारियों को ठीक करने में भी कारगर पाई गई हैं। दवाएं बीमारियों के इलाज में जीवन रक्षक भूमिका निभाती हैं। सही समय पर सही दवा लेने से जोखिम कम होता है और गंभीर समस्याओं में जान भी बच जाती है। लेकिन डॉक्टरों की मानें तो इन्हीं दवाओं का गलत तरीके से, बिना सलाह या जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल सेहत के लिए गंभीर खतरा भी बढ़ा सकता है। खासतौर पर पेनकिलर और ओवर द काउंटर (ओटीसी) दवाओं को लेकर डॉक्टर लगातार अलर्ट कर रहे हैं। साल 2025 के आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दवाओं के दुरुपयोग को लेकर चेतावनी दी है। विशेषतौर पर एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर बढ़ी एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की समस्या पर पीएम ने चिंता जताई है। एंटीबायोटिक दवाओं के साथ बीते साल कुछ पेनकिलर यानी दर्द ठीक करने वाली दवाएं भी काफी चर्चा में रहीं। कहीं आप भी तो इन दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं

#HealthFitness #National #ParacetamolSideEffects #PainkillerSideEffects #NimesulideTablet #OveruseOfPainkillers #ओवरदकाउंटरमेडिसिन #पेनकिलर #पैरासिटामोल #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alert: गंभीर साइड-इफेक्ट्स के कारण चर्चा में हैं ये दो पेनकिलर, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल? #HealthFitness #National #ParacetamolSideEffects #PainkillerSideEffects #NimesulideTablet #OveruseOfPainkillers #ओवरदकाउंटरमेडिसिन #पेनकिलर #पैरासिटामोल #VaranasiLiveNews