Pakistan: बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच जेएफ-17 लड़ाकू विमान को लेकर बातचीत, जानें इसका चीन कनेक्शन और खासियत
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच जेएफ-17 लड़ाकू विमान को लेकर एक बड़ा रक्षा समझौता होने की संभावना जताई जा रही है। बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट डेली स्टार ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से बताया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुखों ने ढाका को जेएफ-17 लड़ाकू विमान की बिक्री से संबंधित संभावित समझौते पर बातचीत की। चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान ने बनाया जेएफ-17 लड़ाकू विमान पाकिस्तानी सेना के प्रेस विंग का हवाला देते हुए डेली स्टार ने बुधवार को बताया कि यह बातचीत इस्लामाबाद में हुई। पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू और उनके बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद खान ने चीन के साथ संयुक्त रूप से विकसित बहु-भूमिका लड़ाकू विमान जेएफ-17 थंडर की खरीद पर विस्तृत चर्चा की। ये भी पढ़ें:US:भारत-फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका बाहर; ट्रंप का फैसला जेएफ-17 के साथ पाकिस्तान देगा ये चीजें डेली स्टार के अनुसार मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि इस्लामाबाद ने ढाका को सुपर मुश्शक प्रशिक्षण विमान की जल्द डिलीवरी के साथ-साथ संपूर्ण प्रशिक्षण और दीर्घकालिक सहायता प्रणाली का आश्वासन दिया। यह बैठक बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर की बीते साल 28 दिसंबर को ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से शिष्टाचार भेंट करने के कुछ ही समय बाद हुई। मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग के अनुसार बैठक के दौरान पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कहा कि ढाका-कराची के बीच सीधी उड़ानें जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान की खासियतें जेएफ-17 थंडर (JF-17 Thunder) पाकिस्तान और चीन की ओर से संयुक्त रूप से विकसित एक आधुनिक, बहु-भूमिका लड़ाकू विमान है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ये चीनी तकनीक वाला विमान फुस्स साबित हुआ था।इसकी प्रमुख खूबियां इस प्रकार हैं: मल्टी-रोल क्षमता: यह एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड और एयर-टू-सी मिशन में सक्षम है। उन्नत रडार सिस्टम: जेएफ-17 ब्लॉक-III में AESA रडार लगाया गया है, जिससे लक्ष्य पहचान और ट्रैकिंग क्षमता बढ़ती है। विविध हथियार क्षमता: यह हवा-से-हवा और हवा-से-ज़मीन मिसाइलों, स्मार्ट बम और एंटी-शिप मिसाइल ले जाने में सक्षम है। कम लागत और आसान रखरखाव: इसकी परिचालन लागत अपेक्षाकृत कम है, जिससे विकासशील देशों के लिए आकर्षक विकल्प बनता है। ये भी पढ़ें:S Jaishankar:पेरिस में वीमर फॉर्मेट की पहली बैठक में शामिल हुए जयशंकर, यूक्रेन समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा पाकिस्तान के साथ बढ़ रही बांग्लादेश की नजदीकी बैठक में दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश और विमानन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ सांस्कृतिक, शैक्षिक और चिकित्सा आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की, ताकि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया जा सके।अक्टूबर में ही पाकिस्तान की संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से शिष्टाचार भेंट की थी। मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने रविवार को एक बयान में कहा, 'बैठक के दौरान उन्होंने बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। जिनमें द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग का बढ़ता महत्व शामिल है।'बयान में आगे कहा गया, 'दोनों देशों के बीच साझा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और जन-संबंधों पर जोर देते हुए, जनरल मिर्जा ने कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने की पाकिस्तान की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच व्यापार, संपर्क और निवेश के विस्तार की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया।' अन्य वीडियो
#World #International #Pakistan #Bangladesh #Jf17FighterJet #DefencePact #China #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 07:28 IST
Pakistan: बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच जेएफ-17 लड़ाकू विमान को लेकर बातचीत, जानें इसका चीन कनेक्शन और खासियत #World #International #Pakistan #Bangladesh #Jf17FighterJet #DefencePact #China #VaranasiLiveNews
