Munir Daughter Wedding: मुनीर ने भतीजे को बनाया दामाद, बेटी के निकाह में पहुंचे कई शीर्ष सैन्य अफसर और राजनेता
पाकिस्तान के सेना प्रमुख औरफील्ड मार्शल असिम मुनीर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है किपिछले सप्ताह मुनीर नेअपनी बेटी की शादी की। शादी रावलपिंडी शहर में हुई, जो पाकिस्तानी सेना का बड़ा ठिकाना (गारिसन सिटी) है। मीडिया रिपोर्टस में इस बात का भी दावा किया गया है किउनकी बेटी की शादी उनके पहले चचेरे भाई, अब्दुल रहमान से हुई है। बता दें कि मुनीर की बेटी की शादी पाकिस्तान में जरूर चर्चा का विषय बना, लेकिन इस बात की जानकारी ज्यादा बड़े स्तर पर नहीं फैली। बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के कई शीर्ष अफसर और बड़े राजनेता भी पहुंचे।
#World #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:56 IST
Munir Daughter Wedding: मुनीर ने भतीजे को बनाया दामाद, बेटी के निकाह में पहुंचे कई शीर्ष सैन्य अफसर और राजनेता #World #National #VaranasiLiveNews
