World: ब्राजील के राष्ट्रपति ने वेनेजुएला मुद्दे पर पुतिन से की बात; बुल्गारिया में निष्पक्ष चुनाव की मांग तेज

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने वेनेजुएला की स्थिति और लैटिन अमेरिका में बढ़ते तनाव पर चर्चा की। क्रेमलिन के अनुसार, दोनों देशों ने वेनेजुएला की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों के समर्थन पर सहमति जताई। साथ ही संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स जैसे मंचों पर मिलकर तनाव कम करने के प्रयास जारी रखने का फैसला किया गया। बुल्गारिया में निष्पक्ष चुनाव की मांग, ठंड में उतरे हजारों लोग सड़कों पर बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में बुधवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोग सड़कों पर उतरे और निष्पक्ष चुनाव की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश लगातार राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है और पांच साल में आठवीं बार चुनाव की आशंका है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने चुनाव में गड़बड़ी, वोट खरीद और नतीजों में हेरफेर की कोशिशें कीं। मशीन वोटिंग लागू न करने के फैसले पर भी सवाल उठे। राष्ट्रपति रूमेन रादेव सरकार गठन में नाकाम रहने के बाद कार्यवाहक सरकार और नए चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। ईरान में तेज ट्रायल और फांसी के संकेत, अमेरिका-इस्राइल को सख्त जवाब की चेतावनी ईरान ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच गिरफ्तार लोगों के खिलाफ तेज ट्रायल और फांसी दिए जाने के संकेत दिए हैं। न्यायपालिका प्रमुख ने कहा कि 18 हजार से अधिक हिरासत में लिए गए लोगों को जल्द सजा दी जानी चाहिए। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने चेतावनी दी कि यदि अमेरिका या इस्राइल ने दखल दिया तो निर्णायक जवाब दिया जाएगा। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सुरक्षा कार्रवाई में अब तक 2,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। मादुरो शासन में बंद कैदियों की रिहाई जारी रहेगी वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के दौर में हिरासत में लिए गए कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने इसे देश में नए राजनीतिक दौर की शुरुआत बताया। मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक अब तक कम से कम 68 कैदियों को रिहा किया जा चुका है। यह कदम अमेरिका की शर्तों को पूरा करने और अंतरराष्ट्रीय दबाव कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

#World #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 03:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World National



World: ब्राजील के राष्ट्रपति ने वेनेजुएला मुद्दे पर पुतिन से की बात; बुल्गारिया में निष्पक्ष चुनाव की मांग तेज #World #National #VaranasiLiveNews