UP News: कैफे के कमरे में हो रही थीं अश्लील गतिविधियां, महिला ने दरवाजा खोला तो शर्म से झुक गईं नजरें

शाहजहांपुर के एक कैफे में बाहरी युवतियों के आने और अश्लील गतिविधियां संचालित होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला व कुछ लोग युवती का वीडियो बनाते दिख रहे हैं। युवती खुद को दिल्ली से आने की बात कह रही है। इससे पूर्व भी कैफे में दुष्कर्म और अन्य अनैतिक गतिविधियों के मामले सामने आ चुके हैं। इस बार युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। मंगलवार को एक कैफे के अंदर का वीडियो वायरल हुआ है। कैफे के अंदर कमरे बने हुए हैं। कमरे के अंदर पहुंची एक महिला मोबाइल फोन से वीडियो बना रही है। उसके सामने खड़ी निर्वस्त्र युवती से उक्त महिला बातचीत कर रही है। महिला के पूछने पर युवती खुद को दिल्ली से आने की बात कह रही है। इसके अलावा एक और वीडियो है, जिसमें कुछ युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में हैं। कुछ युवक भी नजर आ रहे हैं। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती।

#CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #Prostitution #Police #ObsceneVideo #ViralVideo #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: कैफे के कमरे में हो रही थीं अश्लील गतिविधियां, महिला ने दरवाजा खोला तो शर्म से झुक गईं नजरें #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #Prostitution #Police #ObsceneVideo #ViralVideo #VaranasiLiveNews