Ujjain News: महाकाल के दर्शन कर लौट रही महिला के साथ छेड़छाड़, पति को जान से मारने की धमकी दी
बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रही एक महिला के साथ दूसरे समुदाय के कुछ युवकों द्वारा अश्लील टिप्पणी करने और धमकी देने का एक मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब महिला अपने पति और देवर के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, वही एक आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। ये भी पढ़ें:Khandwa:पर्यटन मंत्री लोधी ने वंदे मातरम नहीं गाने पर कांग्रेस को बताया देशद्रोही पार्टी, लव जिहाद पर भी बोले मामला बेगमबाग से हरिफाटक ब्रिज के बीच महाकाल थाना क्षेत्र का है। पीड़िता अपने पति और देवर के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान ब्रिज पर रुकने के समय नेवी ब्लू रंग की बिना नंबर की होंडा एक्टिवा पर सवार तीन युवकों ने महिला को अश्लील नजरों से देखते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला के पति और देवर द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जब पीड़िता के पति ने पुलिस को इस वारदात की सूचना दी तो तीनों युवक मौके से फरार हो गए। बाद में पीड़िता अपने पति व देवर के साथ थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपियों की पहचान हुई है। तीनों आरोपी उसी क्षेत्र के निवासी हैं, जिनके नाम पासा, अरबाज और सोहेल हैं। इनमें से सोहेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, अन्य दो की तलाश जारी है। महाकाल थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #MahakalDarshan #WomanMolested #MolestedByMuslimYouth #AccusedInCustody #ThreatenedHusband #MahakalPoliceStation #IncidentReported #IndianPenalCode #ObjectionableComment #Detained #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 07:27 IST
Ujjain News: महाकाल के दर्शन कर लौट रही महिला के साथ छेड़छाड़, पति को जान से मारने की धमकी दी #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #MahakalDarshan #WomanMolested #MolestedByMuslimYouth #AccusedInCustody #ThreatenedHusband #MahakalPoliceStation #IncidentReported #IndianPenalCode #ObjectionableComment #Detained #VaranasiLiveNews
