Moradabad: तीन बेटियों के पिता ने बच्ची से की दरिंदगी, सहमी है पीड़िता, पहले भी की ऐसी हरकत.. जेल में था बंद

सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर में बृहस्पतिवार की शाम जमानत पर जेल से छूटे दुष्कर्म के 32 वर्षीय आरोपी छह साल की बच्ची को खंडहर में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। पीड़िता रोते हुए घर पहुंची तो उसकी चाची और परिवार की अन्य महिलाएं घबरा गईं। पूछताछ करने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई तो परिजन सन्न रह गए। उन्होंने बाजार में आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रही है।परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम बच्ची अपनी चाची के कहने पर बाजार से पान लेने गई थी। शाम करीब पौने पांच बजे रास्ते में उसे दूर का रिश्तेदार आरोपी मिल गया और बहला फुसलाकर एक खंडहर में ले गया। यहां एक गड्ढे में बच्ची को डाल दिया। बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसने मुंह दबा दिया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और चाची व अन्य महिलाओं को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। बच्ची के कपड़े खून से सने थे। पूछताछ करने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई तो परिजन आरोपी की तलाश में जुट गए। उन्होंने आरोपी को बाजार में दबोच लिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 2022 में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोपी जेल गया था और जमानत पर छूट गया था। कुछ दिन पहले भी आरोपी ने इसी बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी लेकिन तब पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेगी।

#CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Crime #ChildCrime #MoradabadPolice #AgwanpurPolice #MoradabadNews #UpCrimeNews #UpHindiCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: तीन बेटियों के पिता ने बच्ची से की दरिंदगी, सहमी है पीड़िता, पहले भी की ऐसी हरकत.. जेल में था बंद #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Crime #ChildCrime #MoradabadPolice #AgwanpurPolice #MoradabadNews #UpCrimeNews #UpHindiCrimeNews #VaranasiLiveNews