MEA: 'अपने काम पर ध्यान दें', भारत की जोहरान ममदानी को दो टूक, उमर खालिद को लिखे पत्र के बाद मिली ये नसीहत
सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाल ही में दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को जमानत देने से इनकार कर दिया गया है। इस घटनाक्रम के कुछ दिन बाद विदेश मंत्रालय ने न्यूयॉर्क के नव नियुक्त मेयर जोहरान ममदानी के उमर खालिद को लिखे हस्तलिखित नोट पर प्रतिक्रिया दी। साल 2020 दिल्ली दंगा भड़ाकने के आरोपी उमर खालिद को ममदानी के समर्थन पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय ने ममदानी के उमर खालिद को पत्र लिखने की आलोचना की और दो टूक जवाब देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क की जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने जोहरान ममदानी को नसीहत देते हुए कहा किपद पर बैठे लोगों को व्यक्तिगत पूर्वाग्रह व्यक्त करना शोभा नहीं देता। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि जन प्रतिनिधि अन्य लोकतांत्रिक देशों में न्यायपालिका की स्वतंत्रता का सम्मान करेंगे। व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों को व्यक्त करना पद पर बैठे लोगों को शोभा नहीं देता। ऐसी टिप्पणियों के बजाय, उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर होगा।'
#IndiaNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 08:07 IST
MEA: 'अपने काम पर ध्यान दें', भारत की जोहरान ममदानी को दो टूक, उमर खालिद को लिखे पत्र के बाद मिली ये नसीहत #IndiaNews #VaranasiLiveNews
