सलमान खान की बैटल ऑफ गलवां पर विदेश मंत्रालय ने क्यों दी सफाई? फिल्म के टीजर के बाद खड़ी हुई थी कंट्रोवर्सी
शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की गई। मंत्रालय ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि इस फिल्म के प्रोजेक्ट्स में उनकी कोई भूमिका नहीं है। विदेश मंत्रालय का 'बैटल ऑफ गलवां' से नहीं कोई कनेक्शन एएनआई की खबर के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां से जुड़े सवालों के जवाब दिए। उन्होंने साफ किया कि ऐसे प्रोजेक्ट्स में विदेश मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है। रणधीर जायसवाल ने कहा, हमें पता चला है कि इस तरह की फिल्म बनाने की योजना बनाई जा रही है। भारत में फिल्म बनाने से जुड़े मामले संबंधित अधिकारी संभालते हैं। जहां तक हमारी बात है, विदेश मंत्रालय की इसमें या ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट में कोई भूमिका नहीं है। विदेश मंत्रालय को देनी पड़ी फिल्म को लेकर सफाई सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का नाम 'बैटल ऑफ गलवां' है। 27 दिसंबर 2025 को एक्टर के जन्मदिन पर फिल्म से जुड़ा एक टीजर मेकर्स ने शेयर किया। इसके बाद ही एक कंट्रोवर्सी खड़ी हुई। इस फिल्म के टीजर की चीन के सरकारी मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स ने आलोचना की है। उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। बताते चलें कि फिल्म बैटल ऑफ गलवां 2020 में भारत-चीन सीमा पर गलवां घाटी में हुई झड़पों पर आधारित है। इस फिल्म को अपूर्व लाखिया निर्देशित कर रहे हैं।
#Bollywood #National #SalmanKhan #BattleOfGalwan #MinistryOfExternalAffairs #MovieBattleOfGalwan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:57 IST
सलमान खान की बैटल ऑफ गलवां पर विदेश मंत्रालय ने क्यों दी सफाई? फिल्म के टीजर के बाद खड़ी हुई थी कंट्रोवर्सी #Bollywood #National #SalmanKhan #BattleOfGalwan #MinistryOfExternalAffairs #MovieBattleOfGalwan #VaranasiLiveNews
