Mexico: 'मुझे नहीं दिखता कार्रवाई का खतरा', ट्रंप की धमकी के बाद मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम का बड़ा बयान

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद कई देशों पर इसी तरह की कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। इस बीच मेक्सिकन सरकार और विश्लेषकों ने मेक्सिकन ड्रग कार्टेल के खिलाफ एकतरफा अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की संभावना को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम का प्रशासन वॉशिंगटन की मांगों का पालन कर रहा है और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध महत्वपूर्ण हैं। कई लोगों को उम्मीद है कि मेक्सिको से और अधिक रियायतें हासिल करने के लिए इस तरह की और धमकियां दी जाएंगी। 'मुझे नहीं दिखता कोई जोखिम', बोलीं शीनबाम हालांकि, ट्रंप की ओर से कोई अप्रत्याशित कदम उठाने की संभावना से पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बीच सोमवार को शीनबाम ने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की संभावना को कम करके आंका। उन्होंने कहा, 'मुझे इसमें कोई जोखिम नहीं दिखता। अमेरिका सरकार के साथ समन्वय और सहयोग है।'उन्होंने कहा, 'मुझे हमले की संभावना पर विश्वास नहीं है, मुझे तो यह भी विश्वास नहीं है कि वे इसे गंभीरता से ले रहे हैं। विदेशी सैन्य हस्तक्षेप से संगठित अपराध का समाधान नहीं होता।' ये भी पढ़ें:ईरान विरोध-प्रदर्शन:अब तक चार बच्चों समेत 35 लोगों की मौत, 1200 लोग हिरासत में लिए गए; नहीं थम रहा संघर्ष मेक्सिको क्यों नहीं है वेनेजुएला दरअसल, मेक्सिको की स्थिति वेनेजुएला या अमेरिका की धमकियों की जद में आए क्यूबा जैसे देशों से बिल्कुल अलग है। पहली बात तो यह है कि शीनबाम एक लोकप्रिय और वैध रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति हैं।दूसरा मेक्सिको अमेरिका का प्रमुख व्यापारिक साझेदार है। एक ऐसा देश जहां 4 करोड़ मेक्सिकन रहते हैं। तीसरा अमेरिका में पूर्व मेक्सिकन राजदूत मार्था बार्सेना ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मेक्सिको के साथ उच्च स्तरीय सहयोग को स्वीकार किया है। ये भी पढ़ें:China:कश्मीर राग अलापने पर PAK को चीन की दो टूक, कहा- आपस में सुलझाएं मामला; सिंधु जल संधि का जिक्र नहीं ट्रंप की धमकियां क्या दबाव बनाने की रणनीति ट्रंप और उनके सहयोगियों ने अपने चुनाव अभियान के बाद से ही मेक्सिको में कार्टेल पर हमला करने के बयान दिए लेकिन उनका लहजा पहले से कहीं ज्यादा संयमित दिखा है। शीनबाम ने पुष्टि की है कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत में मेक्सिको में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का मामला बार-बार उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया है। वह इसे एक असंभव प्रस्ताव मानती हैं और जोर देकर कहती हैं कि ट्रंप के साथ उनका रिश्ता आपसी सम्मान पर आधारित है। अन्य वीडियो

#World #International #Mexico #Us #Military #Intervention #DonaldTrump #Threat #Venezuela #ClaudiaSheinbaum #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 07:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mexico: 'मुझे नहीं दिखता कार्रवाई का खतरा', ट्रंप की धमकी के बाद मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम का बड़ा बयान #World #International #Mexico #Us #Military #Intervention #DonaldTrump #Threat #Venezuela #ClaudiaSheinbaum #VaranasiLiveNews