कौन हैं मार्क कार्नी: पूर्व गवर्नर जो बन सकते हैं कनाडा के अगले PM, भारत पर ट्रूडो से कितना अलग रुख? जानें

कनाडा में इस वक्त उथल-पुथल का माहौल है। वजह एक नहीं कई हैं। हालांकि, सबसे बड़ी वजह है पड़ोसी देश अमेरिका, जहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त कनाडा की आर्थिक स्थिति को निशाने पर लिए हुए हैं। ट्रंप ने हाल ही में कनाडा को न सिर्फ अमेरिका का 51वां राज्य बनाने से जुड़े बयान दिए हैं, बल्कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी कनाडा का गवर्नर बुलाया है। इतना ही नहीं ट्रंप ने नशीले पदार्थों और अवैध आव्रजन की शिकायत करते हुए कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने से जुड़े एलान तक किए हैं। ट्रंप की तरफ से कनाडा पर यह हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब लिबरल पार्टी नेतृत्व संकट से जूझ रही है और जस्टिन ट्रूडो पार्टी का अगला नेता चुने जाने तक ही प्रधानमंत्री पद पर हैं। इस बीच कनाडा में लिबरल पार्टी के अगले प्रमुख और कनाडा के अगले प्रधानमंत्री की रेस दिलचस्प हो चुकी है। दरअसल, इस रेस में मार्क कार्नी का नाम तेजी से उभरा है। कुछ सर्वे में अनुमान लगाया जा रहा है कि लिबरल पार्टी के कार्यकर्ताओं में कार्नी के समर्थन में लहर है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है मार्क कार्नी का अर्थशास्त्री के तौर पर इतिहास, जिसे लेकर कनाडा को ट्रंप की आक्रामक नीति से उबरने की उम्मीद बंधी है। मार्क कार्नी अपने आप में कितना बड़ा नाम हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी उपलब्धियों के चलते दुनिया के दो बड़े देशों में केंद्रीय बैंकों के गवर्नर रह चुके हैं।

#World #International #MarkCarney #Canada #LiberalPartyLeader #CanadaPrimeMinister #JustinTrudeau #TrudeauResignation #IndiaEffect #UsPresidentDonaldTrump #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कौन हैं मार्क कार्नी: पूर्व गवर्नर जो बन सकते हैं कनाडा के अगले PM, भारत पर ट्रूडो से कितना अलग रुख? जानें #World #International #MarkCarney #Canada #LiberalPartyLeader #CanadaPrimeMinister #JustinTrudeau #TrudeauResignation #IndiaEffect #UsPresidentDonaldTrump #VaranasiLiveNews