Alert: दिमाग का दुश्मन बन रही ओमेगा-3 की कमी, इस गंभीर रोग का बढ़ सकता है खतरा

पिछले एक-दोदशकों में मस्तिष्क से संबंधित जिन बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ते देखे गए हैं, अल्जाइमर रोग उनमें से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में, दुनियाभर में अल्जाइमर रोग-डिमेंशिया के लगभग 1 करोड़ नए मामले सामने आए और लगभग 18 लाखलोगों की डिमेंशिया और अल्जाइमर रोग से मृत्यु हुई। अल्जाइमर रोग, डिमेंशिया का सबसे आम रूप है और दुनियाभर में मृत्यु और विकलांगता का एक प्रमुख कारण है। मेडिकल रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अल्जाइमर रोग होने का जोखिम अधिक होता है, जो कि इस रोग के दो-तिहाई मामलों के बराबर है। आमतौर पर ये बीमारी उम्रदराज लोगों में होने वाली समस्या के रूप में जानी जाती रही हैं हालांकि विशेषज्ञों ने बताया है कि युवा भी इसका शिकार हो सकते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं, अल्जाइमर रोग एक प्रगतिशील मस्तिष्क से संबंधित विकार है जिसके कारण धीरे-धीरे स्मृति और सोचने-समझने की क्षमता कम होने लग जाती है। गंभीर स्थितियों में इसके चलते कई लोगों के लिए दैनिक कार्य करने में भी दिक्कत होने लग सकती है।

#HealthFitness #National #Omega-3Benefits #AlzheimerPrevention #वर्ल्डअल्जाइमरडे #अल्जाइमररोग #WhatCausesAlzheimerDisease #Omega-3Supplements #ओमेगा3फैटीएसिड्स #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alert: दिमाग का दुश्मन बन रही ओमेगा-3 की कमी, इस गंभीर रोग का बढ़ सकता है खतरा #HealthFitness #National #Omega-3Benefits #AlzheimerPrevention #वर्ल्डअल्जाइमरडे #अल्जाइमररोग #WhatCausesAlzheimerDisease #Omega-3Supplements #ओमेगा3फैटीएसिड्स #VaranasiLiveNews