Philippines: फिलीपींस के सेबू सिटी में लैंडफिल हादसा; कचरे का ढेर गिरने से एक की मौत, 27 से अधिक लोग लापता

फिलीपींस के मध्य क्षेत्र में स्थित सेबू सिटी में एक भयावह हादसा सामने आया है, जहां एक लैंडफिल साइट पर कचरे और मलबे का विशाल ढेर अचानक ढह गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, सात लोग घायल, जबकि कम से कम 27 लोग लापता बताए जा रहे हैं, पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी। यह हादसा बिनालिव गांव में स्थित एक वेस्ट सेग्रेगेशन फैसिलिटी में हुआ, जहां काम कर रहे मजदूर कचरे को अलग करने में जुटे थे। अचानक हुए इस कचरा धंसान ने वहां मौजूद कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस के अनुसार, राहत एवं बचाव दल ने अब तक आठ लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया है। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय एक महिला कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। शेष घायलों का इलाज जारी है। तलाशी अभियान लगातार जारी क्षेत्रीय पुलिस निदेशक ब्रिगेडियर जनरल रोडरिक मारानन ने बताया कि तलाशी अभियान लगातार जारी है और लापता लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त वहां केवल कर्मचारी मौजूद थे या आसपास के निवासी भी प्रभावित हुए। ये भी पढ़ें:-Emmanuel Macron India Visit:अगले महीने भारत आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, एआई समिट में होंगे शामिल अब तक 12 लोगों को सुरक्षित निकाला इस बीच, सेबू सिटी के मेयर नेस्टर आर्किवाल ने कहा कि राहत दल पूरी ताकत से खोज और बचाव कार्य में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 12 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 38 लोगों के लापता होने की सूचना भी सामने आई है। आंकड़ों में अंतर को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा रही है। मेयर ने एक फेसबुक बयान में कहा सभी आपातकालीन टीमें सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लापता लोगों की तलाश में लगी हुई हैं। प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। हादसे वाली जगह पर दर्जनों बचावकर्मी रातभर मलबा हटाने और लोगों को ढूंढने में जुटे रहे। बताया गया है कि जिस इमारत पर कचरे का ढेर गिरा, वह एक गोदाम था, जहां रीसायक्लिंग के लिए कचरा अलग किया जाता था। इस फैसिलिटी में करीब 110 कर्मचारी कार्यरत हैं। स्थानीय प्रशासन और वेस्ट मैनेजमेंट अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाने की घोषणा की है। अन्य वीडियो:-

#World #International #Philippines #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Philippines: फिलीपींस के सेबू सिटी में लैंडफिल हादसा; कचरे का ढेर गिरने से एक की मौत, 27 से अधिक लोग लापता #World #International #Philippines #VaranasiLiveNews