Fugitives: ललित मोदी-विजय माल्या का लंदन में पार्टी करते वीडियो, हंसते हुए बोले- हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े

भारत को दो सबसे बड़े भगोड़े ललित मोदी और विजय माल्या लंदन में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं। काफी कोशिशों के बाद भी दोनों को अब तक भारत नहीं लाया जा सका है। अब आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर तंज कसा है। जिसके बाद यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में ललित मोदी और विजय माल्या लंदन में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। ललित मोदी ने कसा तंज इतना ही नहीं इस वीडियो में ललित मोदी हंसते हुए कह रहा है कि हम दोनों भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े। इस दौरान वीडियो में विजय माल्या और उसकी पत्नी भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ललित मोदी ने लिखा 'चलो फिर से इंटरनेट हिला देता हूं। खासकर आप मीडिया वालों के लिए, जलन के साथ देखते रहिए।' इसके साथ ही ललित मोदी ने हंसते हुए इमोजी भी पोस्ट किए हैं। साफ है कि ललित मोदी ने भारतीय एजेंसियों पर तंज कसा है और मजाक उड़ाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो 22 दिसंबर को विजय माल्या की जन्मदिन पार्टी का है। View this post on Instagram A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi) ये भी पढ़ें-UN:'आग से दूर हट जाओ, ट्रंप का हाथ थाम लो', संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अमेरिका ने ईरान को दी सलाह बॉम्बे उच्च न्यायालय ने माल्या से पूछा- कब भारत लौटेंगे वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को विजय माल्या से पूछा है कि वे भारत कब लौटेंगे दरअसल विजय माल्या ने भारत के फ्यूजिटिव ऑफेंडर एक्ट और खुद को भगोड़ा घोषित करने के फैसले को अदालत में चुनौती दी है। इस याचिका पर उच्च न्यायालय ने कहा, बिना अदालत के अधिकार क्षेत्र में आए, माल्या की याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती। विजय माल्या साल 2016 से लंदन में है। वहीं आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी साल 2010 से विदेश में रह रहे हैं। ललित मोदी पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप हैं।

#World #International #LalitModi #VijayMallya #IndiaBiggestFugitives #ViralVideo #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fugitives: ललित मोदी-विजय माल्या का लंदन में पार्टी करते वीडियो, हंसते हुए बोले- हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े #World #International #LalitModi #VijayMallya #IndiaBiggestFugitives #ViralVideo #VaranasiLiveNews