North Korea: किम जोंग उन ने बढ़ा दी ट्रंप की टेंशन! हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कर कही ये बात
वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बीच उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि नेता किम जोंग उन ने हाइपरसोनिक मिसाइलों के परीक्षण-उड़ानों का अवलोकन किया। किम जोंग उन ने देश के परमाणु युद्ध को रोकने वाले हथियारों को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया, क्योंकि देश अपने प्रमुख राजनीतिक सम्मेलन से पहले हथियारों के प्रदर्शन को बढ़ा रहा है। उत्तर कोरिया ने इस अभ्यास की जानकारी अपने पड़ोसी देशों की ओर से कई बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों का पता लगाने और उत्तर कोरिया पर उकसावे का आरोप लगाने के एक दिन बाद दी। ये परीक्षण दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर सम्मेलन के लिए चीन रवाना होने से कुछ ही घंटे पहले हुए। आक्रामक हथियार प्रणालियों को लगातार बढ़ाएगा उत्तर कोरिया आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि रविवार को हाइपरसोनिक हथियार प्रणाली से जुड़े अभ्यास का उद्देश्य इसकी तत्परता की जांच करना, मिसाइल सैनिकों के मारक क्षमता परिचालन कौशल को बढ़ाना और देश की युद्ध निवारक क्षमता का मूल्यांकन करना था।केसीएनए के अनुसार किम जोंग ने कहा, 'आज के प्रक्षेपण अभ्यास के जरिए हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि राष्ट्रीय रक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। हमें सैन्य साधनों, विशेष रूप से आक्रामक हथियार प्रणालियों को लगातार उन्नत करना होगा।' ये भी पढ़ें: Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी से संबंध पर ये क्या बोल गए रूस-भारत व्यापार और टैरिफ पर कही ये बात एक कारगर हाइपरसोनिक हथियार हासिल करने से उत्तर कोरिया को अमेरिका और दक्षिण कोरिया की मिसाइल रक्षा प्रणालियों को भेदने की क्षमता मिल जाएगी। पिछले कुछ वर्षों में, उत्तर कोरिया ने इसे प्राप्त करने के लिए कई परीक्षण किए हैं, लेकिन कई विदेशी विशेषज्ञ इस बात पर संदेह जताते हैं कि परीक्षण की गई मिसाइलों ने उड़ान के दौरान वांछित गति और निशाना बदलने की क्षमता प्राप्त की है या नहीं। मिसाइल परीक्षण पर क्या बोले विशेषज्ञ हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की रणनीतिक क्रूज मिसाइलों और नई वायु-रोधी मिसाइलों का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने अपनी पहली परमाणु-संचालित पनडुब्बी के निर्माण में हुई प्रगति को दर्शाने वाली तस्वीरें भी जारी कीं।पर्यवेक्षकों का कहना है कि उत्तर कोरिया का उद्देश्य सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के पांच वर्षों में होने वाले पहले सम्मेलन से पहले हथियार विकास क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन या समीक्षा करना है। सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या किम कांग्रेस का इस्तेमाल करके अमेरिका के साथ संबंधों पर एक नया दृष्टिकोण अपनाएंगे और लंबे समय से ठप पड़ी बातचीत को फिर से शुरू करेंगे। ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर नहीं किया ड्रोन हमला, ट्रंप बोले- क्रेमलिन का दावा गलत उत्तर कोरिया ने कीवेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की निंदा सोमवार को ली और शी के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा होने की उम्मीद है। ली के कार्यालय ने पहले कहा था कि वे उत्तर कोरिया के प्रमुख सहयोगी और आर्थिक संपर्क सूत्र चीन से कोरियाई प्रायद्वीप में शांति को बढ़ावा देने के प्रयासों में रचनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान करेंगे। वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य अभियान की उत्तर कोरिया ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक बार फिर अमेरिका के दुष्ट और क्रूर स्वभाव को दर्शाता है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी अभियान से किम अपने परमाणु हथियारों की क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इससे अमेरिकी नेतृत्व वाली शत्रुता के सामने उनकी सरकार और राज्य की संप्रभुता का अस्तित्व सुनिश्चित होगा। अन्य वीडियो
#World #International #NorthKorea #HypersonicMissile #Weapon #KimJongUn #SouthKorea #China #DonaldTrump #Us #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 07:39 IST
North Korea: किम जोंग उन ने बढ़ा दी ट्रंप की टेंशन! हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कर कही ये बात #World #International #NorthKorea #HypersonicMissile #Weapon #KimJongUn #SouthKorea #China #DonaldTrump #Us #VaranasiLiveNews
