इस्राइल-हिजबुल्ला तनाव: दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ के हवाई हमले, वरिष्ठ आतंकी जकारिया याह्या समेत कई ढेर
दक्षिणी लेबनान में इस्राइल और हिजबुल्लाके बीच तनाव एक बार फिर तेजहो गया है। जहां इस्राइलीसेना (आईडीएफ) ने हवाई हमले में हिजबुल्लाके वरिष्ठ आतंकी जकारिया याह्या अल-हज्ज समेत तीन आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। आईडीएफ के अनुसार ये आतंकी संगठन के ढांचे को दोबारा खड़ा करने में लगे थे और इस्राइल की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने हुए थे। आईडीएफ के मुताबिकजकारिया अल-हज्ज हिजबुल्ला में अहम भूमिका निभा रहा था। वह लेबनान की सुरक्षा एजेंसियों के भीतर अपने लोगों को सक्रिय करता था और हिजबुल्ला के खिलाफ आवाजउठाने वालों को दबाने का काम करता था। ऐसे में इस्राइलीसेना ने कहा कि उसकी गतिविधियां इस्राइलके लिए खतरा थीं और इस्राइल-लेबनान के बीच हुए समझौते का उल्लंघन भी थीं। ये भी पढ़ें:-Bondi Shooting: सिडनी गोलीकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16, मरने वालों में 12 साल का बच्चा भी शामिल इस्राइल के अलग-अलग जगहों पर हमला मामले में आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया किइस हमले से कुछ ही घंटे पहले उसने दक्षिणी लेबनान में दो और हिजबुल्ला आतंकियों को भी अलग-अलग हमलों में मार गिराया। इतना ही नहीं इस्राइली सेना ने यह भी दावा किया कि लेबनान केयाटर इलाके में आईडीएफ ने एक ऐसे आतंकी को मारा, जो हिजबुल्ला के आतंकवादी ढांचे को फिर से खड़ा करने की कोशिशों में शामिल था। दूसरी ओरबिंत जिबैल इलाके में एक और आतंकी को मार गिराया गया, जो हिजबुल्लाका स्थानीय प्रतिनिधि था। वह लोगों से संपर्क रखता था और निजी संपत्तियों पर कब्ज़ा कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करता था। ऐसे में आईडीएफ का कहना है किये सभी हमले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा हैं। ये भी पढ़ें:-Ukraine: जेलेंस्की ने छोड़ी NATO सदस्यता की जिद, जमीन छोड़ने से किया इनकार; US के दबाव के सामने अड़ा यूक्रेन अब तक 40 से ज्यादाआतंकी ढेर अक्तूबर से लेकर अभी तक दक्षिणी लेबनान के करीब 30 इलाकों मेंइस्राइल के हमले में 40 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए। इस बात का दावा इस्राइल की सेना ने किया।जो हिजबुल्ला के ढांचे को दोबारा मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है किइस्राइल नेहिजबुल्ला पर सीजफायर समझौते का बार-बार उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस्राइल का कहना है कि हिजबुल्ला अब तक इस समझौते को 1,900 से ज्यादा बार तोड़ चुका है। अन्य वीडियो
#World #International #Israel #AttackOnLebanon #IdfAttack #Israel-hezbollahTensions #IsraeliAttack #BenjaminNetanyahu #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 07:50 IST
इस्राइल-हिजबुल्ला तनाव: दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ के हवाई हमले, वरिष्ठ आतंकी जकारिया याह्या समेत कई ढेर #World #International #Israel #AttackOnLebanon #IdfAttack #Israel-hezbollahTensions #IsraeliAttack #BenjaminNetanyahu #VaranasiLiveNews
