Iran Protests LIVE: ईरान में हिंसक प्रदर्शन जारी, मौतों का आंकड़ा 2571 पार; ट्रंप की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
ईरान में सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की जा रही कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 2,571 हो गई है। यह दावा अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने बुधवार को किया। मानवाधिकार संगठन के अनुसार, मरने वालों में 2,403 लोग प्रदर्शनकारी थे, जबकि 147 लोग सरकार से जुड़े बताए गए हैं। इसके अलावा, 12 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब तक 18,100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह आंकड़ा हाल के वर्षों में ईरान में हुए किसी भी आंदोलन की तुलना में कहीं अधिक है।
#World #International #Iran #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 08:21 IST
Iran Protests LIVE: ईरान में हिंसक प्रदर्शन जारी, मौतों का आंकड़ा 2571 पार; ट्रंप की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी #World #International #Iran #VaranasiLiveNews
