Iran Unrest: ईरान में उग्र प्रदर्शनकारियों पर नकेल कसेगी सरकार, अदालत में त्वरित सुनवाई और फांसी के संकेत

ईरान में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच वहां की न्यायपालिका ने गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तेज सुनवाई और फांसी के संकेत दिए हैं। यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। कार्रवाईतुरंत और तेजी से करें- मुख्य न्यायाधीश ईरान के मुख्य न्यायाधीश घोलामहुसैन मोहसेनी-एजेई ने बुधवार को सरकारी टीवी पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि यदि कोई कार्रवाई करनी है तो उसे तुरंत और तेजी से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अगर किसी काम को दो-तीन महीने बाद किया जाए, तो उसका असर नहीं रहता। अगर कुछ करना है, तो तुरंत करना होगा। अब तक2,571 लोगों की मौत मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक कम से कम 2,571 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा बीते कई दशकों में ईरान के किसी भी आंदोलन से कहीं अधिक है और 1979 की इस्लामी क्रांति के समय की स्थिति की याद दिलाता है। ये भी पढ़ें:-Hong Kong:अग्निकांड के बाद भवन रखरखाव-सुरक्षा कानूनों में बदलाव की पहल, उल्लंघन-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई प्रदर्शनकारियों को फांसी दी, तो अमेरिका बहुत कड़ी कार्रवाई करेगा-ट्रंप गौरतलब है किडोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी दी, तो अमेरिका बहुत कड़ी कार्रवाई कर सकता है। ट्रंप पहले भी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की मौत को लेकर ईरान को चेतावनी दे चुके हैं। इस बीच, ईरान में इंटरनेट बंदी के बीच प्रदर्शनकारियों को राहत देते हुए स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के मुफ्त सेवा देने की खबर सामने आई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सेवा पूरी तरह काम कर रही है और इंटरनेट ब्लैकआउट को पार करने में मदद कर रही है। हालांकि, ईरानी सुरक्षा एजेंसियां कथित तौर पर स्टारलिंक डिश की तलाश में छापेमारी भी कर रही हैं। तेहरान के कई इलाकों में अपार्टमेंट्स की जांच की जा रही है।

#World #International #IranUnrest #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Iran Unrest: ईरान में उग्र प्रदर्शनकारियों पर नकेल कसेगी सरकार, अदालत में त्वरित सुनवाई और फांसी के संकेत #World #International #IranUnrest #VaranasiLiveNews