Iran: क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंकवाद पर भारत के साथ सहयोग बढ़ाने को तैयार ईरान, चाबहार को बताया अहम स्तंभ
ईरान ने भारत के साथ क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करने की इच्छा जताई है। भारत में ईरान के नवनियुक्त राजदूत मोहम्मद फथअली ने कहा कि दोनों देश स्वतंत्र नीतियों और राष्ट्रीय हितों का सम्मान करते हुए चरमपंथी हिंसा के खिलाफ अपने अनुभव साझा कर सकते हैं। राजदूत फथअली ने कहा कि भारत और ईरान के रिश्तों में आतंकवाद और क्षेत्रीय अस्थिरता से निपटना प्रमुख सहयोग क्षेत्रों में शामिल है। उन्होंने भारत की उभरती तकनीकी क्षमता, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान और सांस्कृतिक कूटनीति की भी सराहना की और कहा कि इन क्षेत्रों में साझेदारी की अपार संभावनाएं हैं। चाबहार परियोजना को बताया अहम स्तंभ ईरानी राजदूत ने कहा कि चाबहार बंदरगाह परियोजना भारत-ईरान सहयोग का ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में संपर्क और व्यापार को बढ़ाने का अहम आधार है। यह परियोजना मध्य एशिया और अफगानिस्तान तक भारत की पहुंच को मजबूत करती है और क्षेत्रीय स्थिरता में भी योगदान देती है। आतंकवाद के खिलाफ साझा संघर्ष फथअली ने बताया कि ईरान लंबे समय से आतंकवाद का शिकार रहा है और इस लड़ाई में उसने अपने कई शीर्ष सैन्य कमांडर और जवान खोए हैं। उन्होंने मई में भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों और पश्चिम एशिया में ईरान के सामने मौजूद चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह संघर्ष दोनों देशों की साझा चिंता है। विशेषज्ञता साझा करने की पेशकश ईरानी राजदूत ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियानों में ईरान ने महत्वपूर्ण विशेषज्ञता विकसित की है, जिसे वह भारत जैसे मित्र देशों के साथ साझा करना चाहता है। डॉ. इराज इलाही के उत्तराधिकारी के रूप में पद संभालने वाले फथअली ने भरोसा दिलाया कि वह भारत के साथ राजनीतिक संवाद की निरंतरता, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा, उभरती तकनीकों और निजी क्षेत्र की भागीदारी को आगे बढ़ाने पर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टिकाऊ वित्तीय व्यवस्थाओं और दोनों देशों के कारोबारी समुदायों के बीच सीधे संपर्क से व्यापारिक बाधाओं को दूर किया जा सकता है। अन्य वीडियो:-
#World #International #Iran #IranIndia #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 06:06 IST
Iran: क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंकवाद पर भारत के साथ सहयोग बढ़ाने को तैयार ईरान, चाबहार को बताया अहम स्तंभ #World #International #Iran #IranIndia #VaranasiLiveNews
