Iran Protests: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिंसा जारी, अब तक 116 लोगों की मौत; हजारों गिरफ्तार
ईरान में धार्मिक शासन के खिलाफ चल रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन अब अपने दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुके हैं। इस बीच, प्रदर्शनों से जुड़ी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 116 हो गई है। यह जानकारी मानवाधिकार संगठनों ने दी है। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूजएजेंसी के अनुसार, अब तक 2,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एजेंसी का दावा है कि उसने पहले भी ईरान में हुए आंदोलनों के दौरान सटीक आंकड़े उपलब्ध कराए हैं। खामेनेई कासख्त रुख ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हाल के दिनों में सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई कर सकती है। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार हुआ, तो अमेरिका हस्तक्षेप कर सकता है। ये भी पढ़ें-ईरान में क्यों भड़का देशव्यापी प्रदर्शन:महंगाई से शुरू आंदोलन, कैसे विद्रोह में तब्दील; जानिए अभी तक क्या हुआ शनिवार को ईरान सरकार ने अपने तेवर और तीखे कर दिए। देश के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदर्शनों में शामिल लोगों को ईश्वर का दुश्मन माना जाएगा। ईरान के कानून में यह आरोप मृत्युदंड तक ले जा सकता है। ईरान क्यों हो रहा प्रदर्शन इन प्रदर्शनों की शुरुआत 28 दिसंबर को रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद तेहरान के बाजारों से हुई। रियाल की कीमतएक डॉलर के मुकाबले 14 लाख तक पहुंच गई। व्यापारियों ने आसमान छूती महंगाई के खिलाफ दुकानें बंद कर प्रदर्शन शुरू किया। हालात तब और बिगड़े जब खाने के तेल, चिकन जैसी जरूरी चीजों की कीमतें रातोंरात बढ़ गईं और कई सामान बाजार से गायब हो गए। महंगाई, बेरोजगारी और प्रतिबंधों से त्रस्त लोग सड़कों पर उतरे। सरकार द्वारा सस्ती डॉलर व्यवस्था खत्म करने के फैसले ने आग में घी डालने का काम किया। धीरे-धीरे नारों का रुख आर्थिक मांगों से हटकर राजनीतिक बदलाव की ओर हो गया। अब तक ये प्रदर्शन सभी 31 प्रांतों में फैल चुका हैं।
#World #International #IranProtests #Iran #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 07:27 IST
Iran Protests: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिंसा जारी, अब तक 116 लोगों की मौत; हजारों गिरफ्तार #World #International #IranProtests #Iran #VaranasiLiveNews
