World: अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप, झटकों से दहशत; पाकिस्तान ने ISKP के प्रवक्ता को किया गिरफ्तार

अफगानिस्तान में शुक्रवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही, जिससे जमीन के तेज हिलने और आफ्टरशॉक की आशंका बनी हुई है। एनसीएस ने बताया कि भूकंप 19 दिसंबर 2025 को रात 12:14 बजे (आईएसटी) आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान में 36.76 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। विशेषज्ञों के मुताबिक उथले भूकंप ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि उनकी तरंगें सतह तक कम दूरी तय करती हैं और नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। इससे पहले 15 दिसंबर को भी अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।अफगानिस्तान हिंदूकुश क्षेत्र में स्थित होने के कारण भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। नवंबर में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में कई लोगों की मौत और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, बार-बार आने वाले भूकंप पहले से संकट झेल रहे समुदायों की मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं। पाकिस्तान ने इस्लामिक स्टेट के स्थानीय संगठन के प्रवक्ता को किया गिरफ्तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट के स्थानीय संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के प्रवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही आतंकी है, जिसे अमेरिका ने 2021 में आतंकवादी घोषित किया था। यह जानकारी गुरुवार को सरकारी मीडिया ने दी। विश्लेषकों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इस उग्रवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है, जो हाल के वर्षों में क्षेत्र में फिर से खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा था। पाकिस्तान टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरफ्तारी मई महीने में हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुल्तान अजीज अजाम, जो ISKP का प्रवक्ता है, को अफगानिस्तान से पाकिस्तान में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान हिरासत में लिया गया। अजीज अजाम मूल रूप से अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत का रहने वाला है।पाकिस्तानी सरकार ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। यरुशलम में अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स की पुलिस से झड़प, कई घायल इस्राइल के यरुशलम के अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स (हरेदीम) यहूदी बहुल इलाके में गुरुवार को उस वक्त हिंसक झड़प हो गई, जब इस्राइली अधिकारियों ने एक सामान्य पार्किंग चालान काटने की कोशिश की। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा पार्किंग टिकट जारी करने की कोशिश के दौरान उस पर हिंसा और धमकियां दी गईं। पुलिस ने शुरू में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, लेकिन इसके बाद सैकड़ों अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंच गए और संदिग्ध को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया और पुलिस पर पत्थर व अंडे फेंके गए। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी पाकिस्तान की एक जिला अदालत ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को अदालत में पेश न होने के कारण की गई। इस्लामाबाद की एक वरिष्ठ सिविल जज की अदालत में राज्य संस्थानों के खिलाफ कथित रूप से भ्रामक आरोप लगाने और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा मामला चल रहा है। सुनवाई के दौरान न तो मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी और न ही उनके वकील अदालत में उपस्थित हुए। न्यायाधीश अब्बास शाह ने गैर-हाजिरी को गंभीर मानते हुए गैर-जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया। यह मामला राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि अदालत ने 11 दिसंबर को पहले ही मुख्यमंत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे। लगातार अनुपालन न होने पर अब अदालत ने सख्त कदम उठाते हुए गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2026 के लिए तय की है।

#World #International #WorldUpdates #WorldNewsInHindi #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 02:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप, झटकों से दहशत; पाकिस्तान ने ISKP के प्रवक्ता को किया गिरफ्तार #World #International #WorldUpdates #WorldNewsInHindi #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #VaranasiLiveNews