Insomnia: क्या आप भी देर रात तक जागते हैं? नींद की कमी से सेहत को हो सकते हैं ये चार गंभीर नुकसान
Insomnia : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद नहीं आना एक आम समस्या बन गई है। इस परेशानी को अनिद्रा या इन्सोम्निया कहते हैं, यह एक ऐसी चुनौती है जिससे शायद हम में से अधिकांश लोग कभी न कभी दो-चार हुए होंगे। देर रात तक मोबाइल स्क्रीन पर समय बिताना, काम का तनाव, या बस मन की उथल-पुथल ऐसे कई कारण हैं जो हमें बिस्तर पर करवटें बदलने पर मजबूर कर देते हैं। धीरे-धीरे, यह नींद न आने की आदत हमारे जीवन का हिस्सा बनती जा रही है। बता दें कि यह सिर्फ थकान का मामला नहीं है। नींद की कमी हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर और नकारात्मक प्रभाव डालती है। पर्याप्त नींद न मिलने से न केवल अगले दिन एनर्जी की कमी महसूस होती है, बल्कि यह हमारी एकाग्रता, याददाश्त, मूड और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर कर सकती है। लंबे समय तक नींद की कमी उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोगों जैसे गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों को भी बढ़ा सकती है। दरअसल, नींद की कमी न केवल थकान का कारण बनती है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालती है। विशेषज्ञों के अनुसार, रोजाना 6-8 घंटे की गुणवत्तापूर्ण नींद जरूरी है। अगर नींद नहीं पूरा हो पाता है तो शरीर में कई तरह की समस्याएं होती हैं, जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए।
#HealthFitness #National #अनिद्राकेनुकसान #नींदकीकमीकेप्रभाव #मेंटलस्ट्रेसऔरनींद #वजनबढ़नेकाकारण #फोकसकीकमीउपाय #गटहेल्थऔरनींद #मूडस्विंग्सकारण #नींदसुधारनेकेउपाय #अनिद्राकेलक्षण #स्वस्थनींदकेटिप्स #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 05, 2025, 14:07 IST
Insomnia: क्या आप भी देर रात तक जागते हैं? नींद की कमी से सेहत को हो सकते हैं ये चार गंभीर नुकसान #HealthFitness #National #अनिद्राकेनुकसान #नींदकीकमीकेप्रभाव #मेंटलस्ट्रेसऔरनींद #वजनबढ़नेकाकारण #फोकसकीकमीउपाय #गटहेल्थऔरनींद #मूडस्विंग्सकारण #नींदसुधारनेकेउपाय #अनिद्राकेलक्षण #स्वस्थनींदकेटिप्स #VaranasiLiveNews
