Indore: दूषित पानी से मची तबाही के बीच अब गिलियन-बैरे सिंड्रोम बढ़ा रही चिंता, जानिए क्या है ये नई समस्या
देश के सबसे साफ शहरों में गिना जाने वाला मध्य प्रदेश का शहर इंदौर इन दिनों दूषित पानी और इसके कारण फैली बीमारियों के कारण सुर्खियों में है। दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में यहां दूषित पानी की सप्लाई की खबरें सामने आईं। देखते ही देखते शहर में जानलेवा कालरा रोग फैल गया और इससे 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, सैकड़ों अस्पताल में भर्ती हैं। दूषित पानी के कारण मचे हड़कंप के बाद प्रशासन ने अब अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट में आधिकारिक तौर पर 14 लोगों की मौत की पुष्टि दूषित जल के संक्रमण से होना माना गया है, जिसमें एक 5 महीने का बच्चा भी शामिल है। खबरों के मुताबिक भागीरथपुरा में दूषित पानी के कारण फैला संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस गंभीर स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब बच्चे भी इसकी चपेट में हैं। पांच दिन पहले उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती पांचमाह के अव्यान की मौत हो चुकी थी। अब उसके माता और पिता भी इस बीमारी के शिकार हो गए हैं। दूषित पानी और संक्रमण से मची तबाही के बीच एक नई समस्या लोगों का ध्यान खींच रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भागीरथपुरा में एक महिला में जानलेवा गिलियन-बैरे सिंड्रोम के लक्षण देखे गए हैं। आखिर ये क्या समस्या है, आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।
#HealthFitness #National #IndoreDiarrheaOutbreak #ContaminatedWater #इंदौरमेंडायरिया #दूषितपानी #डायरिया #GuillainBarreSyndrome #GuillainBarreSyndromeDetails #गिलियन-बैरेसिंड्रोम #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:46 IST
Indore: दूषित पानी से मची तबाही के बीच अब गिलियन-बैरे सिंड्रोम बढ़ा रही चिंता, जानिए क्या है ये नई समस्या #HealthFitness #National #IndoreDiarrheaOutbreak #ContaminatedWater #इंदौरमेंडायरिया #दूषितपानी #डायरिया #GuillainBarreSyndrome #GuillainBarreSyndromeDetails #गिलियन-बैरेसिंड्रोम #VaranasiLiveNews
