US Presidential Polls: कमला हैरिस के समर्थन में भारतीय-अमेरिकी उद्यमी, 'नाचो-नाचो' गाने के जरिए जुटाएंगे वोट

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में, रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टीकी ओर से चुनावी मैदान में कमला हैरिस हैं। दोनों का समर्थन करने वाले लगातार सामने आ रहे हैं। लोग अपना समर्थन देने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। अब उपराष्ट्रपति के समर्थन मेंदक्षिण एशियाई लोगों को जुटाने के लिए एकम्यूजिक वीडियो जारी किया है। किसने की पहल भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन अजय जैन भूटोरिया नेबॉलीवुड संगीत का इस्तेमाल करनेका दिमाग लगाया है।'नाचो नाचो' गाना बॉलीवुड गायिका शिबानी कश्यप ने गाया। इसका निर्माण रितेश पारीख और उनकी रचनात्मक टीम ने किया।बता दें, भूटोरियाअमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सबसे ज्यादा दान इकट्ठा करने वाले लोगों में शामिल हैं। साल 2020 में बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव में भी अहम भूमिका निभाई थी। फिलहाल वहहैरिस फॉर प्रेजीडेंट 2024 के उप राष्ट्रीय वित्त अध्यक्ष हैं। यह केवल एक गीत नहीं अजय का कहना है किनाचो नाचोकेवल एक गीत नहीं है बल्कि यह एक आंदोलन है।इस अभियान का उद्देश्य युद्ध के मैदान वाले राज्यों और प्रमुख जिलों में विविध दक्षिण एशियाई-अमेरिकी समुदाय से जुड़ना है। 44 लाख भारतीय-अमेरिकी मतदान के पात्र उन्होंने कहा, '44 लाख भारतीय-अमेरिकी और 60 लाख दक्षिण एशियाई मतदान के पात्र हैं। हमारा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस साल के चुनाव में जीत दिलाने कालक्ष्य है। यह वीडियो भाषा और सांस्कृतिक बाधाओं से परे है और हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, बंगाली और अन्य भाषाओं के मतदाताओं को प्रभावित करेगा।' 'हैरिस की कहानी पर हम सभी का विश्वास' एक टीवी चैनल के संस्थापक ने कहा, 'बॉलीवुड हमेशा बाधाओं से जीतने और हमें एकजुट करने वाली कहानियों को बताता रहा है। कमला हैरिस का भी यही दृष्टिकोण हैं- लोगों को एक साथ लाना और एक ऐसे भविष्यकी वकालत करना जहां विविधता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उनकी यात्रा एक ऐसी कहानी है जिस पर हम सभी विश्वास करते हैं।' 2020 में रचा था इतिहास भूटोरिया ने कहा कि गीत और वीडियो में दिखाया गया नृत्यसमुदाय की उत्सव की भावना को दर्शाता है। हैरिस के समर्थन में वोट लाने के लिए एक मजबूत संदेश के रूप में यह गीत काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि साल 2020 मेंहमने दक्षिण एशियाई और भारतीय-अमेरिकी मूल की पहली महिला को उपराष्ट्रपति चुनकर इतिहास रच दिया। अब, 2024 में उन्हें हमारा अगला राष्ट्रपति बनाने का समय आ गया है। उन्होंने हैरिस और उनके रनिंग मेटटिम वाल्ज के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य सेऔर बॉलिवुड गाना जारी करने की योजना बनाई है। उनका कहना है कि साल 2020 के प्रचार अभियान के दौरानहमने बॉलीवुड से प्रेरित वीडियो वायरल होते देखा थ और हम उस सफलता को दोहराएंगे। दक्षिण एशियाई वोट इस चुनाव में निर्णायक हो सकते हैं और हम हर वोट कोपाने के लिए सभी कोशिश करेंगे।

#World #International #IndianAmericanEntrepreneur #MobiliseSouthAsians #ReleasesSong #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Presidential Polls: कमला हैरिस के समर्थन में भारतीय-अमेरिकी उद्यमी, 'नाचो-नाचो' गाने के जरिए जुटाएंगे वोट #World #International #IndianAmericanEntrepreneur #MobiliseSouthAsians #ReleasesSong #VaranasiLiveNews