Health Tips: अगर आप भी एल्युमिनियम फ्वाइल में पैक करते हैं भोजन, तो जरूर जान लें इसके नुकसान

Side Effects Of Using Aluminum Foil For Food:एल्युमिनियम फॉयल आज बहुत से लोगों के रसोई का एक अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। इसका उपयोग भोजन को गर्म रखने, पकाने और पैक करने में व्यापक रूप से होता है, क्योंकि यह सुविधाजनक और आसानी से उपलब्ध है। हालांकि यह सुविधा हमारे स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। हाल के वर्षों में किए गए कई शोधों ने यह साबित किया है कि एल्युमिनियम फॉयल में गर्म या अम्लीय भोजन पैक करने पर एल्युमिनियम के सुक्ष्म कण भोजन में रिस सकते हैं।यह रिसाव खासकर तब अधिक होता है जब भोजन में नींबू, टमाटर, या मसालेदार चटनी जैसे अम्लीय तत्व मौजूद हों। यह एल्युमिनियम फिर हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है। हालांकि शरीर में एल्युमिनियम की कुछ मात्रा सामान्य होती है, लेकिन इसका अधिक जमाव स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन सकता है, जो केवल पाचन समस्याओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारे तंत्रिका तंत्र और हड्डियों को भी प्रभावित कर सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#HealthFitness #National #एल्युमिनियमफॉयलकेनुकसान #AluminumFoilKeNuksan #SideEffectsOfUsingAluminumFoilForFood #एल्युमिनियमफॉयलकेसाइडइफेक्ट्स #क्याएल्युमिनियमफॉयलमेंखानारखनासुरक्षितहै #IsItSafeToPackFoodInAluminumFoil #SilverPaperKeNuksan #सिल्वरपेपरकेनुकसान-आमबोलचालमेंलोगइसेसिल् #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: अगर आप भी एल्युमिनियम फ्वाइल में पैक करते हैं भोजन, तो जरूर जान लें इसके नुकसान #HealthFitness #National #एल्युमिनियमफॉयलकेनुकसान #AluminumFoilKeNuksan #SideEffectsOfUsingAluminumFoilForFood #एल्युमिनियमफॉयलकेसाइडइफेक्ट्स #क्याएल्युमिनियमफॉयलमेंखानारखनासुरक्षितहै #IsItSafeToPackFoodInAluminumFoil #SilverPaperKeNuksan #सिल्वरपेपरकेनुकसान-आमबोलचालमेंलोगइसेसिल् #VaranasiLiveNews