ICMR Report: भारतीय महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा ये खतरनाक कैंसर, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार?

कैंसर वैश्विक स्तर पर बढ़ती गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बनती है। भारत में भी कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। साल 2024 में भारत में कैंसर के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई। अनुमान के मुताबिक इस साल लगभग 1.53 मिलियन (15 लाख से अधिक) नए मामले सामने आए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर कैंसर के बढ़ने की गति ऐसे ही जारी रहती है तो साल 2050 तक इस जानलेवा बीमारी का बोझ काफी अधिक हो सकता है। अध्ययनों में बदलती जीवनशैली, पर्यावरणीय बदलाव और खानपान की आदतों को कैंसर का खतरा बढ़ाने वाला पाया गया है। पहले जहां कैंसर अधिकतर बुजुर्गों में देखा जाता था, वहीं अब युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब सवाल है कि भारत में किन कैंसर के मामले सबसे अधिक रिपोर्ट किए जा रहे हैं इस संबंध में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की हालिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।

#HealthFitness #National #BreastCancerInIndia #IcmrDataOnBreastCancer #BreastCancer #महिलाओंमेंकैंसर #ब्रेस्टकैंसर #स्तनकैंसरकेमामले #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ICMR Report: भारतीय महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा ये खतरनाक कैंसर, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार? #HealthFitness #National #BreastCancerInIndia #IcmrDataOnBreastCancer #BreastCancer #महिलाओंमेंकैंसर #ब्रेस्टकैंसर #स्तनकैंसरकेमामले #VaranasiLiveNews