Heart Health: कार्डियक अरेस्ट से पहले शरीर खुद देता है चेतावनी, समय रहते नहीं कर पाए पहचान तो जा सकती है जान

हृदय रोग मौजूदा समय में सेहत के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हैं। हर साल दिल की बीमारियों के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। जब भी बात दिल की बीमारियों से मौत की होती है तो हार्ट अटैक का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में आपने कार्डियक अरेस्ट से जान जाने की खबरें भी सुनी होंगी। दिल से संबंधित ये स्थितियां असल में अलग-अलग हैं, जिन्हें अक्सर हम सभी एक ही मानने की भूल कर देते हैं। हार्ट अटैक, कोरोनरी धमनियों के अवरुद्ध हो जाने के कारण होने वाली समस्या है। यदि इस स्थिति को अनुपचारित छोड़ दिया जाए तो हृदय तक रक्त का प्रवाह रुक जाता और पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। यह स्थिति जानलेवा हो सकती है। वहीं कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब व्यक्ति का हृदय रक्त को पंप करना ही बंद कर देता है। इस स्थिति में रोगी सामान्य रूप से सांस नहीं ले पाता है। यह दोनों ही स्थितियां जानलेवा मानी जाती हैं। इस आर्टिकल में हम कार्डियक अरेस्ट और इसके कुछ हिडेन लक्षणों को समझेंगे, जिसपर अक्सर बहुत कम चर्चा होती है

#HealthFitness #National #CardiacArrest #CardiacArrestKeSymptoms #HeartAttack #HeartAttackVsCardiacArrest #दिलकीबीमारी #कार्डियकअरेस्ट #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Heart Health: कार्डियक अरेस्ट से पहले शरीर खुद देता है चेतावनी, समय रहते नहीं कर पाए पहचान तो जा सकती है जान #HealthFitness #National #CardiacArrest #CardiacArrestKeSymptoms #HeartAttack #HeartAttackVsCardiacArrest #दिलकीबीमारी #कार्डियकअरेस्ट #VaranasiLiveNews