Health Tips: सोते समय कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां, डॉक्टर से जानें सोने का सही पोजीशन
Correct Sleeping Posture:एक अच्छी नींद शरीर को रिचार्ज करने के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके सोने का तरीका आपकी सेहत बना या बिगाड़ सकता है अधिकांश लोग अपनी स्लीपिंग पोजीशन पर ध्यान नहीं देते, जबकि गलत तरीके से सोना न केवल कमर और गर्दन में दर्द पैदा करता है, बल्कि यह हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों का जोखिम भी बढ़ा सकता है। गलत मुद्रा में सोने से शरीर के आंतरिक अंगों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है, जिससे रक्त संचार और पाचन प्रक्रिया बाधित होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण वीडियो साझा करते हुए डॉक्टर शालिनी सिंह सोलंकी ने बताया है कि गलत स्लीपिंग पोश्चर आपकी रीढ़ की हड्डी के अलाइनमेंट को खराब कर सकता है और दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। उनके अनुसार, सही पोजीशन का चुनाव करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पर्याप्त नींद लेना। यदि आप सुबह उठते ही शरीर में जकड़न या भारीपन महसूस करते हैं, तो इसका सीधा संबंध आपके सोने के गलत तरीके से हो सकता है।
#HealthFitness #National #SleepingPositionHealth #WrongSleepingHabits #CorrectSleepingPosture #SleepHealthTips #DoctorAdviceSleep #BackPainSleepingPosition #SleepDisordersTips #नींदसहीतरीका #सोनेकीसहीपोजीशन #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:36 IST
Health Tips: सोते समय कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां, डॉक्टर से जानें सोने का सही पोजीशन #HealthFitness #National #SleepingPositionHealth #WrongSleepingHabits #CorrectSleepingPosture #SleepHealthTips #DoctorAdviceSleep #BackPainSleepingPosition #SleepDisordersTips #नींदसहीतरीका #सोनेकीसहीपोजीशन #VaranasiLiveNews
