Geopolitics: 'वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई ट्रंप का खतरनाक कदम, US के पास योजना नहीं'; ब्रेमर ऐसा क्यों बोले?

अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ और यूरेशिया ग्रुप के अध्यक्ष इयान ब्रेमर ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई को रिजीम रूलेट (Regime Roulette) बताया है, एक ऐसी स्थिति जहां शासन बदलने की घोषणा के बावजूद सत्ता संरचना मूल रूप से अपरिवर्तित रह सकती है। यह बयान ब्रेमर ने एक प्रतिष्ठित चैनल के साक्षात्कार में दिया, जिसमें उन्होंने वेनेजुएला ऑपरेशन की गहन समीक्षा की। यह शासन परिवर्तन नहीं, एक रूलेट है ब्रेमर ने कहा कि वेनेजुएला में जो बदलाव हुआ है, उसे शासन परिवर्तन कहने की बजाय 'रिजीम रूलेट'कहना अधिक सटीक होगा। उनका मत है कि अमेरिकी कार्रवाई से सत्ता में बदलाव तो हुआ है, लेकिन नई व्यवस्था पुराने ढांचे से काफी मिलती-जुलती दिखती है, जिसका भविष्य अनिश्चित और जोखिमभरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका की मांगों में रूस, ईरान, क्यूबा और हिजबुल्ला के साथ संबंध तोड़ने, तेल और खनिज संसाधनों में अमेरिकी कंपनियों को प्राथमिकता देने और हथियारबंद तस्करी तथा ड्रग ट्रैफिक रोकने जैसी शर्तें शामिल हैं। यदि वेनेजुएला इन मांगों का पालन नहीं करता है तो अमेरिका उसी तरह के सैन्य दबाव का इस्तेमाल करेगा जैसा उन्होंने मादुरो के खिलाफ किया था। ये भी पढ़ें:-वेनेजुएला में कार्रवाई पर ट्रंप समर्थकों की राय बंटी, कोई खुश तो कोई भविष्य को लेकर आशंकित अमेरिका की नीति और वैश्विक चिंता ब्रेमर ने यह भी कहा कि अमेरिकी नेतृत्व का यह रवैया सिर्फ अल्पकालिक जीत है और इससे अमेरिका की वैश्विक भूमिका पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। उनका मानना है कि केवल सैन्य सफलता से शासन संरचना बदलना संभव नहीं है यदि नेतृत्व की यथास्थिति समान रहे।उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी नीति अब सिर्फ सत्ता परिवर्तन पर नहीं बल्कि वेनेजुएला को विशिष्ट राजनीतिक और आर्थिक दिशा में ढालने पर केंद्रित है, जिसमें अमेरिकी तेल कंपनियों और अन्य संसाधनों का दखल भी शामिल है।

#World #International #Venezuela #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Geopolitics: 'वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई ट्रंप का खतरनाक कदम, US के पास योजना नहीं'; ब्रेमर ऐसा क्यों बोले? #World #International #Venezuela #VaranasiLiveNews