बांग्लादेश: उस्मान हादी पर जानलेवा हमले के बाद एक्शन में मुहम्मद यूनुस, पूरे देश में सुरक्षा कड़ी करने का आदेश
बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद पूरे देश की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हैं। राजधानी ढाका में इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी को सरेआम गोली मार दी। हादी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार भी थे। ऐसे में अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश में नए सिरे से अशांति फैलने के बाद सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया है। देशव्यापी सुरक्षा कड़ी करने का आदेश बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने शनिवार (13 दिसंबर) को फैली नई अशांति के मद्देनजर देशव्यापी सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया है। यह आदेश शुक्रवार (12 दिसंबर) को हादी को मारी गई गोली के बाद दिया गया है। जब वे सेंट्रल ढाका के बिजोयनगर इलाके में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर रहे थे। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत बहुत गंभीर है। इधर,गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध हथियारों के बढ़ते खतरे से निपटने में मदद के लिए ऑपरेशन डेविल हंट का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है। अंतरिम सरकार ने इस साल फरवरी में राजधानी के उत्तरी उपनगर में एक पूर्व मंत्री के निजी घर पर हमले के विरोध प्रदर्शनों के बाद पहली बार ऑपरेशन डेविल हंट शुरू किया था। इस ऑपरेशन में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अब भंग हो चुकी अवामी लीग के कथित 'गुंडों' और समर्थकों को निशाना बनाया गया था। जानकारी देने वाले को 50 लाख टका का इनाम गृह सलाहकार चौधरी ने हादी को गोली मारने वाले संदिग्धों में से एक की गिरफ्तारी की जानकारी देने वाले को 50 लाख टका (USD 40,985.81) का इनाम देने की घोषणा की। इस बीच, पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीरें जारी कीं, जिसकी पहचान फैसल करीम मसूद के रूप में हुई है। वह तीन मोटरसाइकिल सवार हमलावरों में से एक था, जिसने बिजोयनगर में हादी को सिर में करीब से गोली मारी, जहां युवा नेता एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा है। हादी के साथियों के हवाले से अखबारों की रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावर उसे जानते थे और चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद शुक्रवार सुबह से ही उसके साथ थे। गोली लगने के बाद हादी को शुरू में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले जाया गया, जहां से उन्हें रात भर में विशेष एवरकेयर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। DMCH के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद असदुज्जमां ने पहले पत्रकारों को बताया था कि उनकी (हादी की) हालत गंभीर है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। एवरकेयर के डॉक्टरों ने शनिवार को कहा कि हादी की हालत स्थिर बनी हुई है लेकिन खतरे से बाहर नहीं है, जबकि उनके लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने फिलहाल कोई सर्जरी न करने का फैसला किया है, और अभी दवाओं और सहायक उपचार पर भरोसा किया है। ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में कब हैं चुनाव: क्यों भारत के लिए अहम, नतीजों से कैसे पड़ सकता है प्रभाव, किस पार्टी का क्या रुख चीफ एडवाइजर यूनुस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान का आदेश दिया, और शनिवार को हादी के परिवार वालों से मिलकर उन्हें इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। यूनुस ने कहा, "पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा है, और हर कोई यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्हें सबसे अच्छा मेडिकल केयर मिले।" शेख हसीना के कट्टर विरोधी हैं उस्मान हादी हादी पिछले साल छात्र-नेतृत्व वाले हिंसक सड़क विरोध प्रदर्शन, जिसे जुलाई विद्रोह कहा जाता है, के एक प्रमुख नेता थे, जिसने 5 अगस्त को हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को गिरा दिया था। गृह सलाहकार चौधरी ने कहा कि सरकार ने जुलाई विद्रोह के "फ्रंटलाइन लड़ाकों" के लिए विशेष सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं, और कहा कि अगर सांसद उम्मीदवार चाहें तो उन्हें भी हथियार लाइसेंस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने पहले अपने लाइसेंसी हथियार अधिकारियों को सौंप दिए थे, उन्हें उनके हथियार वापस कर दिए जाएंगे। ये भी पढ़ें:Bangladesh: विद्रोह के बाद बांग्लादेश का पहला चुनाव, हसीना की पार्टी को इजाजत नहीं; भारत से रिश्तों पर भी नजर इस बीच गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी, साथ ही जमात-ए-इस्लामी, और छात्र-नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) ने हादी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। एनसीपी के मुख्य आयोजक हसनत अब्दुल्ला, जो विद्रोह के दौरान और बाद में हादी के करीबी साथी थे, उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में फासीवादियों (अवामी लीग) के लिए कोई जगह नहीं होगी, चाहे वे किसी भी नाम या मंच के तहत काम करें।" अन्य वीडियो
#World #International #Bangladesh #OsmanHadi #UsmanHadi #BangladeshNews #ElectionViolence #BangladeshElectionViolence #MuhammadYunus #BangladeshChiefAdviser #SharifOsmannHadi #InquilabManchaLeader #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:14 IST
बांग्लादेश: उस्मान हादी पर जानलेवा हमले के बाद एक्शन में मुहम्मद यूनुस, पूरे देश में सुरक्षा कड़ी करने का आदेश #World #International #Bangladesh #OsmanHadi #UsmanHadi #BangladeshNews #ElectionViolence #BangladeshElectionViolence #MuhammadYunus #BangladeshChiefAdviser #SharifOsmannHadi #InquilabManchaLeader #VaranasiLiveNews
