Census: 1 अप्रैल से शुरू होगा जनगणना-2027 का पहला चरण, 30 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया
देश में जनगणना 2027 का पहला चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच किया जाएगा। पहले चरण में घरों की सूची तैयार की जाएगी, जिसके लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की ओर से निर्धारित 30 दिनों की अवधि में अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। इसमें कहा गया है कि 30 दिनों के गृह सूचीकरण अभियान शुरू होने से ठीक पहले 15 दिनों की अवधि में स्व-गणना कराने का विकल्प भी उपलब्ध होगा। जनगणना प्रत्येक 10 वर्षों में कराई जाती है। इसके हिसाब से 2021 में जनगणना कराई जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। देश की जनसंख्या की गणना करने का यह विशाल अभियान दो चरणों में आयोजित किया जाएगा - अप्रैल से सितंबर 2026 तक घरों की सूची बनाना और आवास जनगणना और फरवरी 2027 में जनसंख्या गणना।
#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 20:32 IST
Census: 1 अप्रैल से शुरू होगा जनगणना-2027 का पहला चरण, 30 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
