South Korea Fire: दक्षिण कोरिया में निर्माणाधीण रिसॉर्ट में लगी भीषण आग; कम से कम छह लोगों की मौत, कई घायल

दक्षिण कोरिया के बुसान शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहांशुक्रवार को एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट मेंआग लग गई, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मामले मेंबुसान की अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह करीब 10:20 बजे मिली। इस घटना में लगभग 100 कर्मचारी साइट से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि करीब 90 अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। कार्यवाहकराष्ट्रपति ने दिया निर्देश घटना के बाददक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने अधिकारियों को आग बुझाने के लिए सभी उपलब्ध कर्मियों और उपकरणों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों ने बतया कियह अभी तकस्पष्ट नहीं हो पाया कि और कितनेलोग अंदर फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने ये भी बताया कि छह लोगों को हृदयाघात के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे में सात अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

#World #International #Seoul #FireBreaksOutInAResortInSouthKorea #Busan #AResortUnderConstruction #SixPeopleKilled #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




South Korea Fire: दक्षिण कोरिया में निर्माणाधीण रिसॉर्ट में लगी भीषण आग; कम से कम छह लोगों की मौत, कई घायल #World #International #Seoul #FireBreaksOutInAResortInSouthKorea #Busan #AResortUnderConstruction #SixPeopleKilled #VaranasiLiveNews