Indonesia Fire: वृद्धाश्रम में आग लगने से 16 बुजुर्गों की मौत, सुलावेसी प्रांत में हुआ दर्दनाक हादसा
इंडोनेशिया में एक रिटायरमेंट होम (वृद्धाश्रम) में लगी आग के चलते 16 बुजुर्गों की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावासी प्रांत में स्थित मनाडो इलाके में एक एकमंजिला मकान था, जिसमें रिटायरमेंट होम संचालित हो रहा था। रिटायरमेंट होम में रहने वाले लोग जब सो रहे थे, तब वहां आग लगी, जिसकी चपेट में आकर 16 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोगों की जलने से मौत हुई पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसे में मृतकों का आंकड़ा 16 हो गया है, जिनमें से 15 लोगों की मौत जलने की वजह से हुई और एक व्यक्ति की मौत दम घुटने से हुई है। हादसे में 15 लोगों को बचाया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान के लिए उनके परिजनों को अस्पताल बुलाया गया है। अग्निशमन दल के लोगों ने बताया कि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आस पास रहने वाले लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि बिजली की फीटिंग में खराबी की वजह से यह आग लगी। हालांकि विस्तार से जांच के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा। ये भी पढ़ें-US Helicopter Crash:न्यू जर्सी में बड़ा विमान हादसा, हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर, घटना का भयानक वीडियो वायरल
#World #International #Indonesia #IndonesiaFire #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 12:51 IST
Indonesia Fire: वृद्धाश्रम में आग लगने से 16 बुजुर्गों की मौत, सुलावेसी प्रांत में हुआ दर्दनाक हादसा #World #International #Indonesia #IndonesiaFire #VaranasiLiveNews
