US: पोर्टलैंड में इमिग्रेशन एजेंटों ने कार सवार 2 लोगों पर गोली चलाई, डीएचएस ने बताया 'आत्मरक्षा'

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट के एक एजेंट ने कार सवार महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद जमकर बवाल मचा और हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अब पोर्टलैंड में फेडरल इमिग्रेशन अधिकारियों की गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की घटना सामने आई है। अमेरिका अधिकारियों की गोली से दो घायल ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड शहर में फेडरल इमिग्रेशन अधिकारियों की गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए।एफबीआई के पोर्टलैंड कार्यालय ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2:15 बजे 'एजेंट से जुड़ी गोलीबारी' की घटना हुई, जिसमें कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के एजेंट शामिल थे। इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है। अस्पतला के बाहर फायरिंग, कार सवार थे शख्स फायरिंग की यह घटना अस्पताल के बाहर हुई। जहां एक गाड़ी में बैठे दो लोगों को फेडरल इमिग्रेशन अधिकारियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने बताया कि कार सवार ट्रेन डी अरागुआ वेश्यावृत्ति गिरोह से जुड़ा एक वेनेजुएला का अवैध विदेशी था, जो पोर्टलैंड में हाल ही में हुई गोलीबारी में शामिल था। कार से कुचलने की कोशिश, बचाव में फायरिंग डिपार्टमेंट ने एक लिखित बयान में कहा कि गुरुवार दोपहर जब एजेंटों ने गाड़ी में बैठे लोगों को अपनी पहचान बताई, तो ड्राइवर ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। बयान में कहा गया है, "अपनी जान और सुरक्षा के डर से एक एजेंट ने बचाव में गोली चलाई। घटना के बाद ड्राइवर अन्य साथ को लेकर फरार हो गया। बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के अंतर्गत कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन और यूएस बॉर्डर पेट्रोल एजेंसियां आती हैं। पोर्टलैंड पुलिस के कब्जे में घायल, मामले की जांच शुरू इधर, पोर्टलैंड पुलिस ब्यूरो ने बताया कि अधिकारियों ने शुरू में दोपहर करीब 2.18 बजे एक अस्पताल के पास गोलीबारी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की। कुछ मिनट बाद पुलिस को जानकारी मिली कि जिस व्यक्ति को गोली लगी थी, वह कुछ मील दूर एक रिहायशी इलाके में मदद मांग रहा था। इसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे और दो लोगों को घायल अवस्था में पाया। पुलिस ने बताया यह वो थे, जो कि फेडरल एजेंटों के साथ हुई गोलीबारी में घायल हुए थे। पोर्टलैंड पुलिस ने जांच लंबित रहने तक गोलीबारी की जगह और उस इलाके दोनों को सुरक्षित कर लिया जहां घायल लोग मिले थे।वहीं काउंसिल प्रेसिडेंट एलाना पर्टल-गुइनी ने पोर्टलैंड सिटी काउंसिल की बैठक के दौरान कहा कि गुरुवार की गोलीबारी शहर के पूर्वी हिस्से में हुई और दो पोर्टलैंड निवासी घायल हुए। ये भी पढ़ें:US Minneapolis Shooting: महिला की मौत पर शहर में तनाव, मेयर ने अधिकारी पर लगाए आरोप तो बचाव में उतरे ट्रंप ब्रुकलिन अस्पताल में तेज हथियार लिए व्यक्ति को पुलिस ने मारी गोली न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित एक अस्पताल में तेज धार वाले हथियार से लैस एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुताबिक यह घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन ब्रुकलिन मेथोडिस्ट अस्पताल में हुई, जो पार्क स्लोप इलाके में स्थित है। पुलिस को अस्पताल के अंदर एक व्यक्ति के हथियारबंद होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को गोली मार दी। फिलहाल उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस विभाग ने हथियार के प्रकार और घायल व्यक्ति की हालत को लेकर कोई जानकारी देने से इनकार किया है। अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने भी इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए पुलिस को ही जानकारी का स्रोत बताया है। अन्य वीडियो

#World #International #UsImmigrationShooting #UsOfficersShoot #FederalImmigrationOfficers #Shooting #PortlandPolice #Firing #America #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: पोर्टलैंड में इमिग्रेशन एजेंटों ने कार सवार 2 लोगों पर गोली चलाई, डीएचएस ने बताया 'आत्मरक्षा' #World #International #UsImmigrationShooting #UsOfficersShoot #FederalImmigrationOfficers #Shooting #PortlandPolice #Firing #America #VaranasiLiveNews