Fatty Liver: चीनी के अलावा फैटी लीवर के जोखिम को कई गुना बढ़ा देती हैं किचन में मौजूद ये चीजें, यहां जानें
Harmful Foods For Liver Health: आमतौर पर जब हम फैटी लीवर की बात करते हैं, तो सबसे पहले चीनी और शराब को ही इसका मुख्य कारण माना जाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि आपके किचन के डिब्बों में रखी कुछ बेहद साधारण चीजें चीनी से भी ज्यादा नुकसानदायक हैं जो फैटी लीवर के जोखिम को कई गुना बढ़ा रही हैं फैटी लीवर एक ऐसी स्थिति है जिसमें लीवर की कोशिकाओं में अतिरिक्त फैट जमा हो जाती है, जो धीरे-धीरे लीवर में सूजन और सिरोसिस का कारण बन सकती है। आज की भागदौड़ भरीजीवनशैली में हम जानें-अनजाने में ऐसे चीजों का सेवन कर रहे हैं जो लीवर पर मेटाबॉलिक बोझ बढ़ा देते हैं। जब लीवर इन जटिल तत्वों को प्रोसेस नहीं कर पाता, तो वह उन्हें फैट के रूप में स्टोर करने लगता है। इसी गंभीर खतरे को समझते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी समय-समय परअलर्ट करते रहते हैं कि केवल चीनी छोड़ना काफी नहीं है, लीवर को सुरक्षित रखने के लिए किचन के उन चीजों की भी पहचान करना जरूरी है जो दबे पांव आपके लीवर को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
#HealthFitness #National #FattyLiverDisease #FattyLiverRiskFactors #FoodsCausingFattyLiver #SugarAndFattyLiver #UnhealthyKitchenIngredients #LiverHealthTips #FattyLiverPrevention #DietForFattyLiver #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:44 IST
Fatty Liver: चीनी के अलावा फैटी लीवर के जोखिम को कई गुना बढ़ा देती हैं किचन में मौजूद ये चीजें, यहां जानें #HealthFitness #National #FattyLiverDisease #FattyLiverRiskFactors #FoodsCausingFattyLiver #SugarAndFattyLiver #UnhealthyKitchenIngredients #LiverHealthTips #FattyLiverPrevention #DietForFattyLiver #VaranasiLiveNews
